×

UP News: मायावती ने सपा को आपराधिक तत्वों की संरक्षक बताया, कहा- जेल में मुस्लिम नेताओं से मिलने नहीं जाते अखिलेश

UP News: मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी इन्हीं प्रकार के अपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है। अखिलेश यादव का जेल में जाकर बाहुबली विधायक से मिलना इस बात का पुख्ता सबूत है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 24 Aug 2022 11:21 AM IST
Mayawati
X

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Social media)

UP News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक बार फिर से जोरदार वार किया है। मायावती ने अखिलेश यादव के आजमगढ़ जाकर सपा विधायक रमाकांत यादव से जेल में मुलाकात पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इन्हीं प्रकार के अपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है। अखिलेश यादव का जेल में जाकर बाहुबली विधायक से मिलना इस बात का पुख्ता सबूत है। मायावती ने जेल में बंद सपा के मुस्लिम नेताओं से अखिलेश के न मिलने को लेकर उन्हें घेरा है। इससे पहले दूसरे नेताओं ने भी अखिलेश के इस रवैया पर सवाल उठाया था कि वह मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल नहीं जाते। जबकि रमाकांत यादव से जेल में मिलकर सहानुभूति जताने पहुंच गए। इससे पहले जब सपा के कद्दावर नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद थे तब भी यह सवाल उठे थे आजम खान से मिलने वह नहीं गए। रिहाई के बाद आजम और अखिलेश में इसको लेकर मनमुटाव भी दिखाई दिया था। बाद में अखिलेश और आजम की मुलाक़ात के बाद गिले-शिकवे दूर हुए थे।

बसपा सुप्रीमो का ट्वीट

मायावती ने दो ट्वीट कर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा 'समाजवादी पार्टी के प्रमुख द्वारा आज़मगढ़ जेल जाकर वहाँ कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकान्त यादव से मिलकर उनसे सहानुभूति व्यक्त करने पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है जो इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है। साथ ही, विभिन्न संगठनों व आम लोगों द्वारा भी सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं, जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी बीजेपी सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है'।

बता दें अखिलेश यादव 23 अगस्त को आजमगढ़ के फूलपुर पवई से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मिलने जेल पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया था कि वह सपा नेताओं पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। रमाकांत यादव के साथ भी यही हुआ उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया है। गौरतलब है की आजमगढ़ में हुई जहरीली शराब कांड में 13 लोगों की मौत के बाद इस मामले की जांच में सपा विधायक रमाकांत यादव का नाम आया था। जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा है।

अखिलेश यादव पर जो आरोप लग रहे हैं उसके पीछे तर्क है दिया जाता है की पहले उनके सबसे करीबी आजम खान इतने महीनों तक सीतापुर जेल में रहे और वह उनसे मिलने नहीं गए। विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी और फिर कैराना से विधायक बने नाहिद हसन भी जेल की सलाखों के पीछे हैं। उनसे भी मिलने भी अखिलेश यादव अब तक नहीं पहुंचे हैं। लेकिन वह बाहुबली रमाकांत यादव से मिलने जेल पहुंच गए। इसी बात को लेकर मायावती और दूसरे नेता उन पर सवाल उठा रहे हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story