TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mayawati: ‘जातिगत जनगणना की मांग करना कांग्रेस का ढोंग है’, राहुल गांधी पर बरसी मायावती

Mayawati: बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक्स पर पोस्ट के जरिये राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा है।

Sonali kesarwani
Published on: 24 Sept 2024 10:08 AM IST (Updated on: 24 Sept 2024 10:09 AM IST)
Mayawati
X

Mayawati

Mayawati: मायावती ने आज कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर SC/ST/OBC आरक्षण के साथ जातिगत जनगणना को लेकर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर दोहरी राजनीति कर रही है। अपने सरकार के रहते इन्होने इन मुद्दों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और आज जब ये विपक्ष में बैठे है तो ये आरक्षण जैसे मुद्दों पर बात करके दिखावा कर रहे हैं। इसके साथ ही मायवती ने जातिगत जनगणना पर भी कांग्रेस को घेरा है।

SC/ST/OBC आरक्षण पर मायावती ने क्या कहा

मायवती ने एक्स पर पोस्ट के जरिये कहा, “कांग्रेस व श्री राहुल गाँधी की SC/ST/OBC आरक्षण नीति स्पष्ट नहीं बल्कि दोगली एवं छलकपट की है। अपने देश में इनके वोट के लिए ये आरक्षण का समर्थन व इसे 50% से ऊपर बढ़ाने की वकालत तथा विदेश में जाकर इनके आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। इनके इस दोहरे मापदण्ड से लोग सचेत रहें।”


केंद्र में रहकर कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट नहीं लागू की

मायवती ने कांग्रेस की सरकार को लेकर कहा, ‘यह भी सच है कि केन्द्र में इनकी सरकार ने OBC आरक्षण सम्बन्धी मण्डल कमीशन रिपोर्ट लागू नहीं की थी। साथ ही, बीएसपी के संघर्ष से SC/ST के पदोन्नति में आरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए संसद में लाए गए संविधान संशोधन बिल को भी कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया, जो अभी तक लम्बित है।”

जातिगत जनगणना कांग्रेस का ढोंग हैं

जातिगत जनगणना पर मायवती ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा, “इस मामले में इनकी सरकार ने मा. कोर्ट में सही से पैरवी की। इस आरक्षण विरोधी कांग्रेस व अन्य पार्टियों से भी ये लोग सजग रहें। साथ ही, केन्द्र में रही कांग्रेसी सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराना और अब सत्ता से बाहर होने पर आवाज उठाना, यह सब ढोंग नहीं तो और क्या है?”



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story