Mayawati Today News: मायावती ने प्रियंका गांधी पर जबरदस्त हमला बोला, कहा- केवल चुनावी नाटकबाजी है

बसपा सुप्रीमों मायावती ने प्रियंका गांधी के बयाना के तुरन्त बाद ट्विट करते हुए लिखा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है व इनके अच्छे दिन होते हैं तो इनको दलित पिछडे और महिलाएं आदि याद नहीं आती हैं।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 19 Oct 2021 1:51 PM GMT
UP Politics
X
बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर डिजाइन फोटो

Mayawati Today News: कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी एवं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट (mahilaon ko 40 fisadi ticket) दिए जाने की बात पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati Ne Pariyanka Gandhi Par Hamla Bola) ने जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि यह केवल चुनावी नाटकबाजी है। उन्होंने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'कहना कुछ और करना कुछ' है।

बसपा सुप्रीमों मायावती (BSP supremo Mayawati) ने प्रियंका गांधी के बयाना के तुरन्त बाद ट्विट करते हुए लिखा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है व इनके अच्छे दिन होते हैं तो इनको दलित पिछडे और महिलाएं आदि याद नहीं आती हैं किन्तु जब इनके बुरे दिन नहीं हट रहे हैं तो पंजाब में दलित की तरह यूपी में इनको महिलाएं याद आ रही हैं। मायावती ने कहा कि महिलाओं को 40 प्रतिषत टिकट देने की घोषणा कोरी चुनावी नाटकबाजी है।

मायावती ने कहा कि महिलाओं के प्रति कांग्रेस की चिंता अगर इतनी ही वाजिब व ईमानदार होती केन्द्र में इनकी सरकार संसद व विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून क्यों नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्वभाव है कहना कुछ व करना कुछ है। जो इनकी नीयत व नीति पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

मायावती ने इसके आगे यह भी कहा कि यूपी व देश में महिलाओं की आधी आबादी है। तथा इनका हित व कल्याण ही नहीं,बल्कि इनकी सुरक्षा एवं आदर सम्मान के प्रति ठोस व ईमानदार प्रयास सतत प्रक्रिया, जिसके प्रति मजबूत इच्छाशक्ति जरूरी है। जो भाजपा व कांग्रेस आदि में नहीं मिलती है। जबकि बीएसपी ने ऐसा करके दिखाया है।

दरअसल, मायावती पिछले एक साल से कांग्रेस से बुरी तरह से नाराज चल रही हैं। इसकी नींव तब पडी जब व मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुए थें। इन चुनाव में कांग्रेस ने हमें घास ही नहीं डाला, जबकि बाद में बसपा ने कांग्रेस की सरकार को अपना समर्थन दिया। इसके अलावा इसी साल कांग्रेस ने अपनी एक बुकलेट छपवाई जिसमें लिखा गया कि मायावती पार्टी के टिकट करोडो में बेचती हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, UP Politics, up politics news, up politics news hindi,up politics news hindi today,up politics news hindi today live, up politics news hindi today live today, mayawati ne priyanka gandhi par hamla bola, mayawati ne priyanka gandhi par hamla bola hai,mayawati priyanka gandhi, mayawati priyanka gandhi news, mayawati priyanka gandhi news today, mayawati priyanka gandhi news today in hindi, mayawati priyanka gandhi news today in hindi live, priyanka gandhi news, priyanka gandhi news hindi, priyanka gandhi news today hindi, priyanka gandhi latest news in hindi,mayawati attack on priyanka gandhi , mayawati attack on priyanka gandhi in hindi, mayawati attack on priyanka gandhi in hindi news, BSP supremo Mayawati की ताज़ा खबरे हिन्दी में

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story