'स्टेरॉयड इंजेक्शन से पति नपुंसक..' बसपा सुप्रीमो मायावाती की भतीजी ने पति समेत सुसराल वालों पर दर्ज कराया केस, किये सनसनीखेज दावे

Mayawati Niece Dowry Case: मायावती के भाई नरेश की बेटी एलिस की शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी और बसपा से पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रीपाल के बेटे विशाल के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही एलिस पर लगातार दहेज लाने का दबाव बनाया जाने लगा।

Newstrack          -         Network
Published on: 10 April 2025 3:49 PM IST (Updated on: 10 April 2025 7:04 PM IST)
स्टेरॉयड इंजेक्शन से पति नपुंसक.. बसपा सुप्रीमो मायावाती की भतीजी ने पति समेत सुसराल वालों पर दर्ज कराया केस, किये सनसनीखेज दावे
X

Mayawati Niece Dowry Case: हापुड़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि ससुराल वाले उस पर ₹50 लाख नगद और एक फ्लैट लाने का दबाव बना रहे थे। जब उसने उनकी मांगें पूरी नहीं कीं, तो उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया।

बताया जा रहा है कि मायावती के भाई नरेश की बेटी एलिस की शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी और बसपा से पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रीपाल के बेटे विशाल के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही एलिस पर लगातार दहेज लाने का दबाव बनाया जाने लगा। पीड़िता ने अपने पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवानी और मौसेरे ससुर अखिलेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

मारपीट, गाली-गलौज और छेड़छाड़ जैसे लगे गंभीर आरोप

एफआईआर में बताया गया है कि फरवरी 2025 में पीड़िता के साथ ससुराल में हदें पार कर दी गईं। उसके साथ मारपीट की गई, अभद्र व्यवहार किया गया और अश्लील हरकतें भी की गईं। जेठ भूपेंद्र और ससुर श्रीपाल पर आरोप है कि उन्होंने रात के समय उसके साथ बदसलूकी की, कपड़े फाड़े और जबरन छेड़छाड़ की। किसी तरह पीड़िता ने खुद को बचाया और अपने माता-पिता के पास पहुंची।

एलिस का आरोप है कि उसे बार-बार यह कहकर धमकाया गया कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे झूठे केस में फंसा दिया जाएगा। यह भी कहा गया कि "तुम्हारी बुआ मायावती हैं, उनके पास बहुत पैसा है, उनसे दिलवाओ।" इस मानसिक प्रताड़ना के चलते पीड़िता बेहद तनाव में रही और अंततः कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया।

पति पर भी लगे गंभीर आरोप

एलिस ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका पति विशाल बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल करता है, जिससे उसका वैवाहिक जीवन प्रभावित हुआ। इसके चलते उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। फिलहाल इस मामले में ससुराल पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story