TRENDING TAGS :
लखनऊ में VVIP के आने पर नहीं होगा पानी का छिड़काव, होगी सख्त कार्रवाई
लखनऊ: पानी की हो रही आपूर्ति के विषय में मेयर दिनेश शर्मा ने जलकल विभाग में मीटिंग की। मेयर ने लखनऊ में हो रही पानी की कमी के बारे में चर्चा कर सख्त आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि 30 जून तक किसी भी वीवीआईपी (VVIP) के आने पर भी सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं होगा। इसके आलावा अगर कोई भी पानी का दुरप्रयोग करते हुए पाया जाएगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना भी लगेगा।
इन परिस्थितियों में कर सकते है पानी का छिड़काव
मेयर दिनेश शर्मा ने कहा कि किसी विशेष परिस्थितियों जैसे किसी मैदान में कोई सामूहिक विवाह, पुलिस भर्ती के लिए दौड़ या फिर किसी मैदान में सभा के आयोजन में ही पानी का छिड़काव किया जाएगा।
इस ईमेल आईडी पर भेज सकेंगे सुझाव
-जलकल विभाग की ओर से एक ईमेल आईडी jalkalko@gmail.com लागू की गई है।
-जिससे कोई भी व्यक्ति पानी से जुड़ी समस्या या सुझाव भेज सकता है।
-इसके अलावा जलकल नियमावली के लिए भी कोई सुझाव देना हो तो 3 दिन के अंदर भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें ... गर्मी में मिल रहा सस्ता पानी, नगर आयुक्त ने बुझाई 2 रुपए में प्यास
3 सदस्यीय टीम का हुआ गठन
-पानी के प्रयोग के लिए नियमावली बनाई गई।
-इसमें जलकल महाप्रबंधक राजीव बाजपेई, अपर नगर आयुक्त अवनीश सक्सेना के साथ जलकल वित्तीय अधिकारी शामिल हैं।