×

Sonbhadra: डेढ़ वर्ष से नदारद थे पीएचसी के चिकित्साधिकारी, CMO के औचक निरीक्षण में सामने आया सच

Sonbhadra News: सीएमओ डॉ. राजेश सिंह ठाकुर चोपन इलाके के भरहरी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल जानने पहुंचे, तो पस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया...

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 May 2022 8:36 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ। 

Sonbhadra News Today: चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Chopan Community Health Center) से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की देखरेख में गजब की लापरवाही बरती जा रही है। किस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कौन डाॅक्टर ड्यूटी कर रहा है, कौन नदारद है, इसकी जानकारी अधिकारियों को देरी दूर, बगैर ड्यूटी आए चोपन में ही एक डाॅक्टर का वेतन आहरित होने का मामला सुर्खियों में रह चुका है।

चिकित्साधिकारी मयूरमणि त्रिपाठी जनवरी 2021 से नदारद

बृहस्पतिवार को सीएमओ डॉ. राजेश सिंह ठाकुर (CMO Dr. Rajesh Singh Thakur) चोपन इलाके के भरहरी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल जानने पहुंचे, तो उनके सामने भी एक ऐसा ही मामला सामने आया तो वह हैरत में पड़ गए। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया तो पता चला कि यहां तैनात चिकित्साधिकारी मयूरमणि त्रिपाठी (Medical Officer Mayurmani Tripathi) जनवरी 2021 से ही नदारद हैं। वहीं कम्युनिटी हेल्थ आफिसर मनीष खरवार भी 17 मई से गायब मिले। उपस्थिति पंजिका पर भी उनका हस्ताक्षर नहीं पाया गया। जुगैल स्थिति स्वास्थ्य केंद्र से भी दो डाॅक्टर और सीएचओ नदादर पाए गए। इसको देखते हुए चिकितसक और सीएचओ से जहां स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं ऐसे लोगों के कार्य-व्यवहार के बारे में भी जानकारी मांगी गई है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरहरी पहुंचे सीएमओ

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आरएस ठाकुर (CMO Dr. Rajesh Singh Thakur) बृहस्पतिवार को चोपन सीएचसी के अंतर्गत आने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरहरी पहुंचे तो वहां स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानने के बाद उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। पता चला कि डाॅ. मयूर मणि त्रिपाठी मेडिकल आफिसर का उपस्थिति पंजिका में एक जनवरी, 2021 से नाम अंकित है, लेकिन जनवरी, 2021 से अब तक उनके द्वारा कोई हस्ताक्षर नहीं किया गया है। इसी तरह सीएचओ मनीष खरवार गत 17 मई 2022 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ही इसको लेकर आख्या प्रेषित करने का निर्देश सीएचसी अधीक्षक को दिया। इस दौरान उन्होंने स्टाक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। स्टाक रजिस्टर भी अपडेट नहीं पाया गया, इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधितों को जमकर फटकार लगाई और इसे तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया।

CHC जुगैल में सीएचओ सरिता, डाॅ. मुस्ताक और डाॅ. ओम प्रकाश नदारद

यहां के बाद सीएमओ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुगैल पहुंचे। वहां उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान सीएचओ सरिता, डाॅ. मुस्ताक और डाॅ. ओम प्रकाश नदारद पाए गए। सीएमओ डा. आरएस ठाकुर ने बताया कि सभी गैरहाजिर मिले चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों के बाबत स्पष्टीकरण की मांग की गई है। भरहरी से चिकित्साधिकारी लंबे समय से क्यों अनुपस्थित चल रहे हैं, इसकी भी जानकारी मांगी गई है। संबंधितों को भी इस बात की सख्त चेतावनी दी गई है कि चिकित्सा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि सीएचसी अधीक्षक की तरफ से, उसके क्षेत्राधिकार के दायरे में आने वाले पीएचसी पर कौन चिकित्सक, कौन चिकित्सा कर्मी उपस्थित रह रहा है? कौन नहीं रह रहा है? इसकी जानकारी रखनी होती है। कोई चिकित्सक लंबे समय से अनुपस्थित है तो उसकी जानकारी सीएमओ को देनी होती है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story