TRENDING TAGS :
ब्लड टेस्ट: एक जांच के दाम अलग-अलग, पैथोलॉजी सेंटर की मनमानी जारी, इधर भी ध्यान दें सरकार
कोरोना विषाणु ने जिस तरह से तांडव मचाया है। उससे एक बड़ी जनहानी हुयी है।
Fasting Before a Blood Test (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
लखनऊ: कोरोना विषाणु ने जिस तरह से तांडव मचाया है। उससे एक बड़ी जनहानी हुयी है। लोग इलाज व जांच के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। सरकार की तरफ से भी लगातार कोशिश की जा रही है कि लोगों को कोविड-19 जांच तथा उसका इलाज बेहतर तरीके से मिले। साथ ही सरकार यह भी ध्यान दे रही है कि किसी भी पीड़ित मरीज को आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े। शायद यही कारण है कि कोरोना विषाणु की जांच तथा उसके इलाज का शुल्क निर्धारित किया गया है। लेकिन एक ऐसा क्षेत्र भी है जिस तरफ सरकार की नजर अभी तक नहीं गई है। वह क्षेत्र है निजी पैथोलॉजी में हो रही ब्लड जांचों का। राजधानी में हालात तो यह है कि एक ही ब्लड जांच की कीमत अलग-अलग पैथोलॉजी में भिन्न-भिन्न है। विशेषकर उन ब्लड जांचों की जो कोरोना विषाणु के कारण शरीर में होने वाले दुष्प्रभाव को बताने में कारगर है। इन जांचों को लेकर पैथोलॉजी संचालकों का मनमानी रवैया कोरोना काल में नहीं थम रहा है। लोगों को अपने सेहत की स्थिति जानने के लिए जेबें कटवानी पड़ रही है।