TRENDING TAGS :
छात्र को चेयरमैन ने दी फर्जी सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में फंसवाने की धमकी
आगरा : शहर के नामी होम्योपैथी कालेज के चेयरमैन ने एक छात्र को पहले बिना नोटिस निकाल दिया और फिर जब उसने फीस और अपने डाक्यूमेंट्स मांगे तो उससे कहा ज्यादा होशियारी दिखाई तो सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस में फंसा दूंगा, जिंदगी खराब हो जाएगी। छात्र ने चेयरमैन की बात का वीडियो रिकार्ड कर लिया और अब चेयरमैन के खिलाफ तहरीर दी है। इसके साथ ही पीड़ित ने पीएम, सीएम, गवर्नर और जिलाधिकारी को स्पीडपोस्ट के माध्यम से भी शिकायत भेजी है।
ये भी देखें: न बनाएं इन पेड़ों से भगवान की मूर्ति, नहीं तो भुगतेंगे परिणाम
थाना एत्मादपुर के कुबेरपुर के पास नेमिनाथ मेडिकल कालेज है। यहां से होम्योपैथी में एमडी के कोर्स के लिए आगरा के थाना ताजगंज हरजुपुरा निवासी बीयूएमएस डा गोविंद जादौन ने प्रवेश परीक्षा दी थी। 60 स्टूडेंट में उन्हें 23वी रैंक मिली और उनका एडमिशन कालेज में हो गया।
डॉ गोविंद ने पहले साल की फीस के 2 लाख पांच हजार जमा करा कर 5 दिसंबर से पढ़ाई शुरू की। 8 माह तक गोविंद पढ़ाई कर रहा था और ट्रेनिंग ड्यूटी भी निभा रहा था। इसी दौरान जून माह में उससे नए सत्र की फीस 2 लाख एडवांस मांगी गयी। गोविंद ने 27 जून को 1 लाख बीस हजार जमा करा दिए और शेष के लिए कालेज से समय मांगा। इसके बाद अचानक से गोविंद को निष्कासित कर दिया गया। निष्कासन के पहले या बाद में उसे कोई नोटिस भी नही दिया गया। जब छात्र ने इसके बारे में कालेज प्रशासन से बात की तो मौखिक रूप से उसे नाइट शिफ्ट न करने का कारण बताया गया।
ये भी देखें: मायावती सरकार के समय हुई 21 चीनी मिलों की खरीद बिक्री पर SC की रोक
लिखित निष्कासन न होने पर गोविंद ने अगले सत्र की जमा फीस और एडमिशन के दौरान सशर्त लिए गए उसके असली डाक्यूमेंट्स वापस मांगे। तो उसे फीस की तो मना कर दी गयी और डाक्यूमेंट्स वापसी के लिए अपनी मर्जी से कालेज छोड़ने की बात लिख कर देने का दबाव बनाया जाने लगा। जब उसने चैयरमैन से शिकायत की तो उसे चुपचाप लिख कर देने और होशियारी दिखाने पर सेक्सुअल हरैसमेंट के केस में फंसवा देने की धमकी दी गई।
गोविंद के अनुसार चेयरमैन डा प्रदीप गुप्ता के पास उसने सैकड़ों चक्कर लगाए लेकिन उसे हमेशा आश्वासन ही मिलते रहे इसके बाद जब हाल में ही वो गुप्ता से मिला तो उसने उनकी बातों की वीडियो रिकार्ड कर ली। छात्र द्वारा किए स्टिंग में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह चेयरमैन छात्र को सेक्सुअल हैरेसमेंट में फंसा कर जेल भेजने की बात कह रहा है, और होशियारी न कर के चुपचाप कालेज खुद छोड़ने की बात लिख कर देने की बात कहता दिखाई दे रहा है ।
ये भी देखें: विनोद खन्ना के निधन से खाली हुई लोकसभा सीट पर 11 Oct. को उपचुनाव
पीड़ित गोविंद इसके बाद पीएम, सीएम और गवर्नर से न्याय की गुहार लगाई है। गोविंद ने डीएम और एसपी सिटी को भी इस मामले की लिखित तहरीर दी है। गोविंद का आरोप है कि कालेज ने उसकी सीट पर किसी लड़की को 12 लाख में एडमिशन दे दिया है। अब अगर उसे न्याय न मिला तो उसके पास जान देने के सिवा कोई चारा नही रहेगा।