×

मेडिकल स्टूडेंट का अपहरण, बदमाशों ने फिरौती में मांगे एक करोड़

By
Published on: 4 May 2016 3:21 PM GMT
मेडिकल स्टूडेंट का अपहरण, बदमाशों ने फिरौती में मांगे एक करोड़
X

बरेली: गंगाशील मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस सेकेंड ईयर का स्टूडेंट अनुराग पाल बीते पांच दिनों से कॉलेज परिसर से लापता है। हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स का कहना है कि वह 30 अप्रैल से गायब है। इस संबंध में अनुराग के परिजनों ने बताया कि बीते दो मई को उनके पास फोन आया था जिसमें उनके बेटे को छोड़ने के बदले एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी।

क्या है मामला ?

-शाहजहांपुर के सिंधौली निवासी डॉ. हाकिम सिंह का बेटा है अनुराग पाल।

-वह गंगाशील मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस सेकेंड ईयर का छात्र है।

-वह कॉलेज परिसर के हॉस्टल में रहता है।

-बीते 30 अप्रैल की शाम वह हॉस्टल से निकला था और तब से लापता है।

5 मई तक पहुंचाने हैं फिरौती की रकम

-बीते दो मई को उसके घरवालों के पास फोन आया जिसमें अनुराग को किडनैप करने की बात कही गई थी।

-किडनैपरों ने उसके पिता से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है।

-साथ ही धमकी दी है कि ये रुपए उन्हें 5 मई तक उनके बताए ठिकाने पर पहुंचा दी जाए।

-ऐसा नहीं होने पर अनुराग की हत्या कर दी जाएगी।

मीडिया से बात करते अनुराग के पिता मीडिया से बात करते अनुराग के पिता

फोन आने पर पता चला बेटा किडनैप हो गया

-अनुराग के अपहरण का पता घरवालों को किडनैपरों के फोन आने पर चला।

-बीते 2 अप्रैल की रात करीब 9:15 बजे अनुराग के पिता के पास फोन आया था।

-अपहरणकर्ताओं ने अनुराग के बदले फिरौती की मांग की थी।

परिजन दहशत में

-किडनैपरों का फोन आने के बाद से अनुराग का परिवार दहशत में है।

-बुधवार को अनुराग के पिता सहित अन्य रिश्तेदार डीआईजी आशुतोष कुमार के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी।

डीआईजी ने दिए निर्देश

-डीआईजी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की बरामदगी के निर्देश दिए हैं।

-पुलिस और क्राइम ब्रांच बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

-जिस नंबर से फिरौती के लिए फोन आया था, उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

पुलिस ने की पूछताछ

-अनुराग के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई।

-कोतवाली पुलिस के साथ इंटेलीजेंस विंग हॉस्टल पहुंची।

-वहां अनुराग के बारे में काफी देर तक पूछताछ की गई।

-पुलिस ने अनुराग के कई दोस्तों से भी पूछताछ की।

इकलौता बेटा है अनुराग

-अनुराग हाकिम सिंह का इकलौता बेटा है।

-भाई के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंचे हाकिम ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

-वह गांव में ही दवाखाना चलाते हैं।

-अनुराग दो साल से गंगाशील मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस कर रहा है।

-उसका किसी से झगड़ा हुआ हो, ऐसी भी बात सामने नहीं आई है।

फिरौती मांगने वाले नंबर की जांच शुरू

-डीआईजी के आदेश पर सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया है।

-उस नंबर की लोकेशन और सीडीआर निकलवाई जा रही है जिससे धमकी भरा फोन किया गया था।

-पुलिस शुरुआती जांच में मान रही है कि इस पूरे मामले में किसी परिचित का हाथ हो सकता है।

-जिसे अनुराग और उसके पिता हाकिम सिंह के बारे सब कुछ पता है।

क्या कहा डीआईजी ने ?

छात्र की तलाश जारी है। जिस नंबर से फोन आया था, उसकी जांच में सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच को लगाया गया है। उसके लापता होने के दो दिन बाद फिरौती के लिए फोन आने की बात कुछ अजीब लग रही है।

Next Story