TRENDING TAGS :
Meerut: फरार चल रहे पूर्व मंत्री याकूब और उनके दोंनो बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, गैंगस्टर की तैयारी
Meerut News: उत्तर प्रदेश बसपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं। घर की कुर्की के बाद पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी और दोनो बेटों पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है।
BSP Haji Yakub Qureshi Meerut News: उत्तर प्रदेश बसपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं। घर की कुर्की के बाद पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी और दोनो बेटों पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है। एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुo अo संo 131/22 धारा 417, 269, 270, 272, 273,120B भादवि थाना खरखोदा जनपद मेरठ में फरार चल रहे याकूब कुरैशी पुत्र हाजी फहीमुद्दीन निवासी निवासी मस्जिद तेलीयान सराय बहलीम सोहराब गेट और उनके दो पुत्रों इमरान कुरेशी व फिरोज के अलावा मुजीब पुत्र मौ० अली नरहेड़ा की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया है।
मीट फैक्टरी में अवैध पैकेजिंग के मामले में हाजी याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज नामजद हुए थे। कोर्ट से याकूब और उनके दोनों बेटों को राहत नहीं मिली, जबकि पत्नी संजीदा बेगम को सशर्त अग्रिम जमानत मिल गई थी। बता दें कि 31 मार्च को आधी रात के बाद हापुड़ रोड स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्टरी में पुलिस-प्रशासन व कई अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई में करीब पांच करोड़ कीमत का मीट पकड़ा गया था।
पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान और मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 आरोपी बनाए थे।१० आरोपियों की गिरफ्तारी हुई जबकि तीन ने सरेंडर कर दिया। शमजिदा बेगम जमनात पर हैं,लेकिन याकूब कुरैशी अपने दोंनो बेटों इमरान व फिरोज के साथ फरार है।
१३ जुलाई को पुलिस ने याकूब की सौ करोड़ के मीट प्लांट और २५ करोड़ की कोठी को कुर्क कर लिया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अब गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में यदि याकूब और उसके परिवार वालों को कोर्ट से राहत मिल गई और जमानत दे दी गई, तो भी पुलिस गैंगस्टर में याकूब पक्ष की गिरफ्तारी करेगी।