×

Meerut News: अडानी समूह की वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Meerut News: आम आदमी पार्टी पश्चिम प्रांत प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अडानी की कम्पनी में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपया डूब गया जो उन्होनें अपने खून पसीने से बचत कर निवेश किया था।

Sushil Kumar
Published on: 7 Feb 2023 12:15 PM GMT
Meerut AAP protest
X

Meerut AAP protest

Meerut News: आम आदमी पार्टी ने अडानी समूह के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में प्रधानमंत्री से जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति से) सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच और अडानी समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष गौतम अडानी के साथ-साथ सभी संबद्ध महत्वपूर्ण लोगों के पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर आज यहां आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया गया।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी पश्चिम प्रांत प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अडानी की कम्पनी में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपया डूब गया जो उन्होनें अपने खून पसीने से बचत कर निवेश किया था।

आम आदमी पार्टी नेता ने कहा की अडानी का घोटाला पकड़ा गया तो उन्होनें कहा की ये देश पर हमला है लेकिन हिंडनबर्ग ने तो अमरीका, जापान आदि देशों की कंपनियों का घोटाला भी उजागर किया. फिर उन देशों के उद्योगपतियों ने ये नहीं कहा की ये उनके देश पर हमला है और अगर ये देश पर हमला है भी तो देश के प्रधानमंत्री मोदी को ज़रूर बोलना चाहिए लेकिन वो खामोश बैठे हैं।

अडानी कोई भारत नहीं

उन्होंने कहा कि अडानी कोई भारत नहीं हैं और न ही भारत ही कोई अडानी हैं। लेकिन, देश का दुर्भाग्य की प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अडानी से अपनी दोस्ती निभाते रहे। जनता का ये पैसा अडानी की कंपनी में एस.बी. आई, पंजाब नेशनल बैंक और एल. आई. सी के माध्यम से निवेश किया गया था। लेकिन, पैसा डूबने के बाद अब मोदी जी खामोश हैं। जिलाध्यक्ष मेरठ अंकुश चौधरी ने कहा मोदी जी ने देश के सारे संसाधन एक व्यक्ति गौतम अडानी को दे दिए जिसमें रेलवे, एयरवेज, कोयला, बिजली, पानी, सड़क, स्टील, तेल, सीमेंट गैस इत्यादि शामिल है. राष्ट्रवाद की आड़ में मोदी-अडानी अपना भ्रष्टाचार छुपा नहीं सकते।

प्रदर्शन में ये मौजूद रहे

विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष गाजियाबाद डॉक्टर सचिन शर्मा, जिला अध्यक्ष बागपत ओमवीर सेन, जिला अध्यक्ष नोएडा भूपेंद्र जादोन, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर शैलेंद्र लोधी, जिलाध्यक्ष हापुड़ महेंद्र त्यागी, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी, पश्चिम प्रांत प्रदेश उपाध्यक्ष सी०एम० चौहान, बाबा विक्रमजीत सिंह, नवीन गुर्जर, प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा, जिला संरक्षक एस के शर्मा, जिला महासचिव जी एस राजवंशी, मोहम्मद तोसिफ हनीफ, सलीम मंसूरी, जूही त्यागी, आस मोहम्मद, मुकुल पाल, दीपक वर्मा, विक्रम पाल, निशांत कुमार, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भूप सिंह, पंडित हर्ष वशिष्ठ, विनोद कुमार, शहजाद सैफी, सचिन वाल्मीकि,किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, फारूक किदवई, नितिन भारद्वाज, ओम दत्त त्यागी, कैप्टन कपिल शर्मा, वेद प्रकाश, कुलविंदर कंडारी, अनमोल कोरी, गुरविंदर सिंह, मदन सिंह मान, संजय गुप्ता, उमर हबीब, राहुल भाटीपुरा, देशवारी सिंह, जूही त्यागी, निरमेश त्यागी सहित भारी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story