×

मेरठ: ट्रेन के आगे आकर सेना के जवान ने दी जान, मौके पर हुई मौत

Manali Rastogi
Published on: 29 Nov 2018 12:46 PM IST
मेरठ: ट्रेन के आगे आकर सेना के जवान ने दी जान, मौके पर हुई मौत
X
मेरठ: ट्रेन के आगे आकर सेना के जवान ने दी जान, मौके पर हुई मौत

मेरठ: आज सुबह छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के समीप सेना का जवान सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया। जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: BJP को झटका, पूर्व बाहुबली विधायक चंद्रभद्र सिंह भाई समेत BSP से जुड़े

कंकर खेड़ा पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब सात बजे सहारनपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाली पेसेंजर ट्रेन के सामने सेना का एक जवान कूद गया जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: सपा MLC ने सीएम योगी की तरफ इशारा कर दिया बेतुका बयान, कहा- सभी बाबा होते हैं पागल और मूर्ख

जवान की शिनाख्त केतन सोलंकी के रूप में हुई है। केतन सोलंकी गांव अबरामा जिला वलसाड गुजरात का निवासी था। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि जवान के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। केतन सोलंकी 22 इन्फेंट्री डिविज़न सिग्नल रेजीमेंट में तैनात था। सोमवीर सिंह के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है फिर भी घटना की जांच जारी है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story