TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Road Accident : मेरठ-बागपत मार्ग पर कार और बाइक की भीषण भिड़ंत, तीन महिलाओं सहित चार की मौत

UP Latest News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेरठ-बागपत रोड पर कार और बाइक के बीच हुई टक्कर हो गयी। इस सड़क दुर्घटना में 3 महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 10 April 2022 3:04 PM IST
Road accident
X

सड़क दुर्घटना (फ़ाइल तस्वीर)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर मेरठ-बागपत मार्ग पर स्थित कुराली गांव में आज सुबह एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी बागपत जनपद के निवासी हैं।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मचने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के सड़क पर होने एवं लोंगो की भीड़ जमा होने के कारण रास्ता जाम हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रैन की मदद से बीच रास्ते से हटवा कर जाम को खुलवाया।

हादसे पर पुलिस का बयान

पुलिस के अनुसार हादसे में बाइक सवार चांदी नगर थाना क्षेत्र के मुकरी गांव निवासी अनुज और उनकी माता सरोज के अलावा कार सवार बागपत जिले के अमीनगर सराय निवासी बाला देवी, मगन देवी की मौत हो गई। हादसे में कार सवार बागपत जिले के अमीनगर सराय निवासी भूषण घायल व एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा मेरठ बागपत मार्ग पर कुराली गांव के सामने साईं मंदिर के पास उस समय हुआ जब मेरठ से बागपत की तरफ जा रही कार ने विपरीत दिशा का ओर से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। कार में बागपत जनपद के अमीनगर सराय निवासी भूषण पुत्र मोतीराम के अलावा उनकी पत्नी बालादेवी व श्रीमती मगन देवी पत्नी इन्द्रसैन और आदि पुत्र अनुराग सवार थे। घटना के समय वें कार से हापुड़ में अपने रिश्तेदारी में आयोजित एक धार्मिक समारोह में शामिल हो कर अपने घर जा रहे थे।

बाइक के टक्कर के बाद पलट गई कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक से कार टकराने के बाद मार्ग किनारे पेड से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार चार व्यक्तियों के साथ बाइक सवार अनुज पुत्र धमेन्द्र और उसकी मां सरोज निवासी गांव मुकरी थाना चांदीनगर जिला बागपत घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी एक अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डाक्टरों ने बाला देवी, मगन देवी और बाइक सवार अनुज और सरोज को मृत घोषित कर दिया।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story