×

व्यापारियों के साथ वारदात से दहशत का माहौल, मथुरा कांड के विरोध में मेरठ सर्राफा आज बंद

By
Published on: 19 May 2017 9:19 AM IST
व्यापारियों के साथ वारदात से दहशत का माहौल, मथुरा कांड के विरोध में मेरठ सर्राफा आज बंद
X

मेरठ: मथुरा में सर्राफा व्यापारियों के साथ हुई वारदात के विरोध में प्रदेश भर के सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश की लहर है। यूपी सर्राफा एसोसिएशन की अपील पर शुक्रवार को सर्राफा मंडी बंद रहेगी। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के महामंत्री सर्वेश सर्राफ और मंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि सभी व्यापारी संगठनों से बंद की अपील की गई है।

व्यापारी बोले दहशत का माहौल

-मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल और महामंत्री सर्वेश कुमार ने कहा कि प्रदेश भर में सर्राफा व्यापारियों के साथ वारदात से दहशत का माहौल है।

-पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। ना ही अभी तक घटनाओं का खुलासा कर रही है।

-आस-पास के जिलों में भी कारोबार को बंद रखा जाएगा। सभी पदाधिकारियों ने बंद रखने का समर्थन किया है।

बाजारों में चिपकाए पंपलेट

-बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने बाजारों में पंपलेट भी चिपकाए हैं।

-उनका कहना है कि बाजारों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। जैसे पहले पिकेट लगाई जाती थी।

-घटनाओं को खुलासा कर अप​राधियों को जेल भेजा जाए।

-सर्राफा बाजारों में सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट की व्यवस्था की जाए।

-बाजारों में पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया जाए।

-थाना और चौकियों पर फैंटम पुलिस सक्रिय की जाए।

-सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिए जाए।

Next Story