TRENDING TAGS :
50 नये मरीजः इस जिले में कोरोना ने ढाया कहर, मचा हड़कंप
मेरठ में मृतकों का आंकड़ा अब 102 तक पहुंच गया है। कोरोना के नए मिले मरीजों में छात्र, महिलाएं, श्रमिक और बिजनेसमैन के अलावा तीन पुलिसकर्मी भी शामिल है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना संक्रमण के लिए किए गए 1055 लोगों के टेस्ट में से शनिवार को 50 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। वहीं जिले में कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई। गौरतलब है कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत हुई थी। मेरठ में मृतकों का आंकड़ा अब 102 तक पहुंच गया है। कोरोना के नए मिले मरीजों में छात्र, महिलाएं, श्रमिक और बिजनेसमैन के अलावा तीन पुलिसकर्मी भी शामिल है।
जिले में कोरोना के 408 ऐक्टिव मरीज
सीएमओ डॉ. राज कुमार के अनुसार आज मिले नए संक्रमितों में पुलिस लाइन में रहने वाली महिला पुलिसकर्मी और उसके दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा राधा गार्डन के सी ब्लॉक में रहने वाला व्यापारी अपने परिवार सहित संक्रमित मिला है। वहीं जिले के वलीदपुर गांव निवासी 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक महिला की इलाज के दौरान आज मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती कोरोना पॉजिटिव
Corona Virus
जिले में अब कोरोना संक्रमित की संख्या 2777 हो गई है। आज 34 लोगों ने कोरोना को हराकर जिंदगी की जंग जीत ली है। अब तक 2267 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। अब मेरठ में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 408 है।
जारी है कोरोना का कहर
corona_viruss
आज मिले संक्रमितों में डिफेंस कालोनी का रहने वाला 63 वर्षीय बुजुर्ग और कंकरखेड़ा का रहने वाला 35 वर्षीय युवक भी शामिल है। थाना गंगानगर क्षेत्र के राधा गार्डन में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित मिले है। रजबन पुलिस चौकी के पास के भी चार लोग संक्रमित मिले है। जिले में इस समय 49 लोग हाउस आइसोलेशन में हैं।
ये भी पढ़ें- स्मोकिंग का कोरोना कनेक्शनः इस देश में हुई बैन, जानें क्या है खतरा
बता दें जिले में संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। अब परिवार के परिवार संक्रमित मिल रहे हैं। आज 929 लोगों के सैंपल लिए गए थे। अब तक लिए गए कुल सैंपिल की संख्या 121580 है। जिनमें से 119679 निगेटिव मिले है।
रिपोर्ट- सुशील कुमार