Meerut: मेरठ में कोरोना की रफ्तार फिर पड़ी धीमी, 16 दिन में 47702 सैंपलों की जांच में मिले 51 मरीज

Meerut News Today: सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा कि मई माह में अब तक 47702 सैंपलों की जांच में मात्र 51 मरीज मिले हैं। जबकि 66 मरीज स्वस्थ्य हुई है, जो कि बड़ी राहत की बात है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 17 May 2022 2:19 AM IST
Corona Case In Meerut
X

 मेरठ में कोरोना: Photo - Social Media

Meerut Corona Update: उत्तर प्रदेश के मेरठ में इस माह की शुरुआत से कोरोना के मरीजों (Corona Case In Meerut) की संख्या एकाएक बढ़नी शुरु होने के बाद स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर चिंता में था। लेकिन,शुरुआत में अपने तेवर दिखाने के बाद एक बार फिर कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। पिछले करीब एक सप्ताह से तो कोरोना पूरी तरह सूस्त पड़ गया है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) ने बताया कि सोमवार को 3074 लोगों की जांच की गई, जिनमें कोरोना का एक मरीज मिला। फिलहाल तीन केस सक्रिय हैं। यह सभी होम आइसोलेशन में हैं। एक मरीज ठीक हुआ हैं।

पिछले एक सप्ताह से कोरोना की रफ्तार धीमी

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) के अनुसार कोरोना की रफ्तार मई की शुरुआत में बढ़ी जरुर थी जब सक्रिय केसों की संख्या ३८ पहुंच गई थी। लेकिन पिछले करीब एक सप्ताह से मरीजों के मिलने की रफ्तार काफी धीमी है। कभी-कभी इक्का दुक्का मरीज ही मिल रहे हैं। ऐसे में मेरठ में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से नीचे की तरफ आने लगा है। उन्होंने बताया कि मेरठ में एक मई को पांच,दो मई को 14,तीन मई को छह,चार मई को तीन,पांच मई को छह मरीज मिले थे। इसके बाद छह और सात मई को तीन-तीन मरीज,आठ को एक और नौ को चार मरीज मिलने के बाद तो कोरोना को लेकर चिंता काफी बढ़ गई थी। लेकिन,दस मई के बाद से कोरोना के इक्का-दुक्का मरीज ही मिल रहे हैं।

मई में अब तक 47702 सैंपलों की जांच में मात्र 51 मरीज मिले: CMO

सीएमओ (CMO Dr. Akhilesh Mohan) के अनुसार मई माह में अब तक 47702 सैंपलों की जांच में मात्र 51 मरीज मिले हैं। जबकि 66 मरीज स्वस्थ्य हुई है, जो कि बड़ी राहत की बात है। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में 19 लोगों की जान जा चुकी है। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन का कहना है की जिन 19 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है उनमें अधिकांश ऐसे थे जिन्हें कोरोना के साथ दूसरी बीमारी भी थीं।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story