छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पड़ोसी युवकों की कथित छेड़छाड़ से परेशान 16 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है।

Sushil Kumar
Published on: 9 Jun 2021 2:32 PM IST
teenager commits suicide
X

आत्महत्या की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के गांव पल्हैड़ा में पड़ोसी युवकों की कथित छेड़छाड़ से परेशान 16 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है। बेटी की मौत से गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। वहीं पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। मामला दो संप्रदायों के बीच के जुड़े होने के कारण गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

थाना पल्लवपुरम इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने न्यूजट्रैक से बातचीत में किशोरी द्वारा अपने ही घर पर आत्महत्या किये जाने की पुष्टि तो की है। लेकिन उन्होंने पुलिस की प्रारंभिक जांच के आधार पर इस बात से इनकार किया है कि किशोरी ने पड़ोसी युवकों की छेड़छाड़ और पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नही किये जाने से आहत होकर आ्महत्या की है। थाना इंसपेक्टर के अनुसार मृतका के मोहल्ले के एक भी आदमी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि किशोरी पड़ोसी युवकों की छेड़छाड़ से परेशान थी।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कल देर शाम किशोरी घर के बाहर अपनी मां के साथ बैठी थी। पड़ोस के कुछ और लोग भी घर के बाहर बैठे थे। मां-बेटी का आपस में झगड़ा हो रहा था। इस दौरान पता नहीं मां ने गु्स्से में क्या बात कही कि किशोरी सीधे अपने घर के अन्दर गई और फांसी पर लटक गई। बहरहाल, पुलिस ने मृतका के परिजनों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस यह पता लगाने का भी प्रयास कर रही है। मां-बेटी में किस बात को लेकर आपस में झगड़ा हो रहा था।

उधर मृतका के परिजनों ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके अनुसार आरोप है कि किशोरी के पड़ोस में रहने वाले अनुसूचित जाति के तीन-चार युवक आए दिन बेटी पर अश्लील टिप्पणी और उसका पीछा करते थे। 25 दिन पूर्व थाना पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कल देर शाम किशोरी के परिजन किसी काम से बाहर गए थे। परिजन घर पहुंचे तो गेट अंदर से बंद था।

उन्होंने जाली तोड़कर दरवाजे की कुंडी खोली। अंदर जाकर देखा तो बेटी का शव फंदे पर लटका था। आनन-फानन में परिजनों ने उसे एसडीएस ग्लोबल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की। किशोरी के भाई का आरोप है कि आरोपित युवक मौका पाकर घर में घुस गए और उसे पकड़ लिया। शोर मचाने पर आरोपित भाग गए। भाई ने कहा कि इससे आहत होकर बहन ने आत्महत्या की है।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story