TRENDING TAGS :
Meerut Crime News: मेरठ में 11 दिनों से लापता किशोर का शव मिलने से सनसनी, दोस्तों पर हत्या का शक
Meerut Crime News: मेरठ में 11 दिनों से लापता किशोर का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार हमलावर द्वारा पेचकस से गोदकर किशोर की हत्या की गई है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के मेरठ शहर में 11 दिन से लापता 17 वर्षीय किशोर का शव रविवार दोपहर टीपीनगर थानाक्षेत्र (TP Nagar Police Station) में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस (up police) मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार हमलावर द्वारा पेचकस से गोदकर किशोर की हत्या की गई है। शव मिलने के बाद किशोर के घर में कोहराम मचा है। परिवार के लोंगो का रो-रो कर बुरा हाल है।
दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
बीते 30 मार्च को परिजनों ने राहुल की टीपी नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज (missing report) कराई थी। मृतक का शव मिलने के बाद परिजनों ने टीपीनगर थाने में हंगामा किया।परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने दो दोस्तों निखिल और रोहन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस एसपी सिटी विनीत भटनागर (SP City Vineet Bhatnagar) का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या के वजह पुरानी रंजिश है। फिलहाल पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
दोस्तों ने फोन कर पार्टी के लिए बुलाया था- मृतक के पिता
जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम निवासी राहुल (17) पुत्र दीपक 30 मार्च से लापता था। रविवार को हरवंश सिटी के पीछे एक सड़ा गला शव बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची। जानकारी पर राहुल के परिजन भी पहुंच गए थे। उन्होंने अपने बेटे की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता दीपक ने पुलिस को बताया कि बीते 30 मार्च की रात को दोस्तों ने फोन कर पार्टी के लिए बुलाया था। इसके बाद फिर वह घर वापस नही लौटा।
परिजनों के अनुसार देर रात क घर नही लौटने पर उन्होंने राहुल की तलाश की। लेकिन वह उन्हें कहीं नही मिला। उन्होंने इस बारे में दोस्तों से भी पूछताछ की लेकिन किसी ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। जिसके बाद उन्होंने थाना टीपी नगर में गुमशुदगी की तहरीर दी।
taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022