TRENDING TAGS :
मेरठ के जानी में पिता ने पुत्र के साथ मिलकर अपनी ही पुत्री की हत्या कर शव जलाया
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना जानी के टीमकिया गांव में एक पिता ने अपने पुत्र के साथ मिल कर अपनी ही पुत्री की गला दबा कर हत्या कर कर शव को बिटोरे में जला दिया। ऐसा करते गांव के किसी आदमी ने देख लिया जिसने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस पहुँची तो देखा एक पूर्ण रूप से जला मानव अवशेष बिटोरे में पड़ा है,जिसकी पहचान नहीं हो पायी। जले अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
थाना जानी पुलिस के अनुसार बिटोरे के मालिक चमन सिंह पुत्र रामचंद्र जाटव निवासी टीमकिया से बिटोरे में आग लगने के संबंध में जब पूछताछ की गई तो एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ। चमन ने बताया कि उसने अपने लड़के सूरज के साथ मिलकर अपनी बेटी शालू उम्र 22 वर्ष की रात्रि में गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को बिटोरे में जला दिया। हत्या की वजह उसने लड़की का बदचलन होना बताया।
लड़की की शादी हो चुकी थी,किंतु उसके बदचलन होने के नाते ही उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। वह इस समय अपने ननिहाल गांव फतेहपुर पुट्ठी , बागपत में रह रही थी। वंहा भी उसने अपना चालचलन ठीक नही रखा,जिस पर उसके मामा(मेरे साले) ने मुझे फ़ोन करके बताया । कल मैं औऱ मेरा बेटा सूरज उसे मोटरसाइकिल से घर लाये और गला दबाकर उसकी हत्या कर लाश बिटोरे में जला दी।
पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों चमन व सूरज पुत्र चमन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।