TRENDING TAGS :
Meerut News: राष्ट्रीय लोकदल मीटिंग में उठी आगामी निकाय चुनाव में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग
Meerut News: मेरठ के राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आगामी निकाय चुनाव हेतु बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई गई।
Meerut News: मेरठ के राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आगामी निकाय चुनाव हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सिवालखास से विधायक गुलाम मोहम्मद ने की मीटिंग का संचालन नरेंद्र सिंह खजूरी ने किया। मीटिंग में क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन जी के निर्देश पर पूर्व मंत्री डॉक्टर मेराजउद्दीन अहमद द्वारा जिलाध्यक्ष मतलूब गौड, महानगर अध्यक्ष (ग्रामीणश उज्जवल अरोड़ा, और महानगर अध्यक्ष (शहर) दिलशाद सैफी को उनके मनोनयन पत्र सौंपा गया।
मेरठ में मजबूती के साथ गठबंधन की पार्टियों के साथ लड़ने का किया आह्वान
बैठक में गत दिवस विधानसभा में हुए उपचुनाव की जीत को लेकर हर्ष जाहिर किया, वहीं आगामी निकाय चुनाव हेतु जनपद मेरठ में मजबूती के साथ गठबंधन की पार्टियों के साथ लड़ने का आह्वान किया गया। राष्ट्रीय लोकदल की ओर से नगर निगम महापौर हेतु 7 आवेदन सुनील रोहटा, डॉ राजकुमार सांगवान, मनीषा अहलावत, हशमत मलिक, कलवा कुरैशी, राममेहर सिंह रिठानी और सुभाष गुर्जर के प्राप्त हुए और उत्साहित कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ा और जुलूस के साथ मीटिंग में पहुंचे। वही निगम पार्षद हेतु करीब 46 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा 2 नगर पालिका अध्यक्ष हेतु और नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु भी 7-8 आवेदन मीटिंग के अंदर ही प्राप्त हुए।
आगामी निकाय चुनाव हेतु महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगाछ संगीता दोहरे
मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल (सामाजिक न्याय मंच) की प्रदेश अध्यक्ष संगीता दोहरे ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव हेतु महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा आधी आबादी महिला शक्ति की है इसीलिए हमारे नेता चौधरी जयंत सिंह जी ने महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया हुआ है और आने वाले निकाय चुनाव में भी टिकटों में अधिक से अधिक भागीदारी महिलाओं की रहेगी।
निकाय चुनाव राष्ट्रीय लोकदल और गठबंधन मजबूती के साथ लड़ेगा: प्रदेश प्रभारी
मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी (नगर निकाय चुनाव) सुनील रोहटा ने कहा कि आने वाला निकाय चुनाव राष्ट्रीय लोकदल और गठबंधन मजबूती के साथ लड़ेगा सभी पार्टियों की समन्वय समिति आपसी तालमेल और भाईचारा बनाने का काम कर रही है, प्रत्येक सीट पर सभी पार्टियों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा मेरठ में महापौर, पार्षद और नगर पंचायत, नगर पालिका अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोकदल जीत के आएगा और सभी लोग मजबूती के साथ कार्य करेंगे।
जनपद से भारी मात्रा में राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले आज आवेदन प्राप्त हुए: जिला अध्यक्ष
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मतलूब गौड ने कहा कि जनपद से भारी मात्रा में और उत्साह के साथ राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले आज आवेदन प्राप्त हुए हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ती चली जाएगी इसीलिए जिला कार्यालय मेरठ पर 5 सदस्य समिति जिनमें प्रदेश अध्यक्ष (सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे, प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक) आतिर रिजवी,
जिला उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, मैनपाल तोमर और गौरव जिटौली को नामित किया गया है, जो कल सुबह से शाम तक जिला कार्यालय पर बैठकर आवेदन प्राप्त करेंगे और यह कार्य आगामी 7 दिन तक चलता रहेगा तत्पश्चात एक कमेटी राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बनाकर तैयार कर दी गई है जो प्रत्येक वार्ड,महापौर, नगर पालिका, तथा नगर पंचायत में आवेदन जो प्राप्त हुए हैं तथा प्रत्येक वार्ड में जाकर और प्रत्येक कस्बे में जाकर उम्मीदवार तय करेगी और उन्हीं की संस्तुति पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी मीटिंग को संबोधित करते हुए सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल अब पेड़ से वृक्ष बनने की ओर है हमारे नेता की दूरगामी सोच ने राष्ट्रीय लोकदल को मजबूती प्रदान की है और आने वाला समय राष्ट्रीय लोकदल का है जिसमें गठबंधन के साथ मिलकर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल झंडा बुलंद करने का कार्य करेगी और प्रत्येक कार्यकर्ता को उचित सम्मान देने का कार्य करेंगे।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से डॉ राजकुमार सांगवान,मुकेश जैन, पूर्व मंत्री डॉक्टर मेराजुद्दीन, पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह, पूर्व विधायक विनोद हरित, प्रदेश अध्यक्ष (सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे, प्रदेश अध्यक्ष (सैनिक प्रकोष्ठ) कर्नल ब्रह्मपाल तोमर, सोहराब ग्यास, प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ) डॉ सुशील, राजेंद्र जानी,आतिर रिज़वी, नरेंद्र खजूरी, राममेहर गुर्जर, सुभाष गुर्जर, उज्जवल अरोड़ा, दिलशाद सैफी, रणबीर दहिया, विनय मलहापुर, संजय पनवाड़ी,महावीर सिंह, एनुद्दीन शाह,रोहित जाखड़, सुबोध भदौडा, मनदीप सिंह बिंद्रा, चौधरी हसमत मलिक, कलुआ कुरेशी, रतन सिंह अशोक चौधरी, धर्मपाल त्यागी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।