×

मेरठ में 17-18 मार्च को होगा महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल का आयोजन

जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 17 मार्च 2021 को तहसील मवाना में मध्यान्ह 12.00 से अपराह्न 2.00 बजे तक जनसुनवाई होगी तथा 18 मार्च 2021 को राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज खरखौदा में पूर्वाहन 11.00 से अपराहन 01.00 बजे तक महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती राखी त्यागी जी की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

Newstrack
Published on: 16 March 2021 6:44 PM IST
मेरठ में 17-18 मार्च को होगा महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल का आयोजन
X
मेरठ में 17-18 मार्च को होगा महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल का आयोजन photos (social media)

मेरठ : मेरठ के जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि माननीय राज्य महिला आयोग के निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत मिशन शक्ति महिला जनसनवाई एवं जागरूकता चैपाल आयोजित किया जा रहा है।

महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल का आयोजन

जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 17 मार्च 2021 को तहसील मवाना में मध्यान्ह 12.00 से अपराह्न 2.00 बजे तक जनसुनवाई होगी तथा 18 मार्च 2021 को राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज खरखौदा में पूर्वाहन 11.00 से अपराहन 01.00 बजे तक महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती राखी त्यागी जी की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

मिशन शक्ति महिला जागरूकता

जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत मिशन शक्ति महिला जनसनवाई एवं जागरूकता चैपाल में महिला कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान को अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीड़ितों को आर्थिक सहायता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़े....जौनपुर: राष्ट्रीय महत्वपूर्ण संस्थाओं में 5.47% महिलाएं है कुलपति- प्रो. निर्मला एस मौर्य

meerut

मेरठ में आयोजित महिला कार्यक्रम

चिकित्सा विभाग की योजनाओं में महिलाओं को प्राप्त सुविधा की समीक्षा, ग्रामीण आर्थिक विकास और नियोजन में महिलाओं की भागीदारी ग्राम में विकास स्वयं सहायता समूह एवं वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोग्राम योजना में प्रगति, दिव्यांगजन से शादी करने पर पुरस्कार, आगनवाड़ी योजना, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना, महिला शिक्षा, ग्रामीण शौचालय की स्थिति गांव में तैनात चैकीदार की उपस्थिति आदि का आकलन कर सुधारात्मक उपाय कराने एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कराकर महिलाओं को उनके अधिकारों ,कानून की जानकारी, पात्र महिलाओं का संबंधित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन संबंधित योजनाओं का साहित्य वितरण का जागरूक किए जाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़े....Weather Alert: इन राज्यों में 4 दिन होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

रिपोर्ट : सुशील कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story