TRENDING TAGS :
Meerut hooch tragedy: मेरठ में जहरीली शराब का सेवन करने से एक की मौत, एक युवक की हालत गंभीर
Meerut hooch tragedy: मेरठ में रविवार को जहरीली शराब के सेवन से एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ करती हुई पुलिस।
Meerut Hooch Tragedy: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर (Meerut City) के थाना देहली गेट क्षेत्र (Thana Dehli Gate Area) के सरायलाल दास कुम्हारों वाली गली में आज कथित रुप से जहरीली शराब के सेवन से एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है कि युवक की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है।
जहरीली शराब जैसी कोई जानकारी सामने नहीं आई: एसएसपी
एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Choudhary) ने न्यूजट्रैक को बताया कि अभी तक की जांच में जहरीली शराब जैसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत की सही वजह पोस्टमार्टम मिलने के बाद ही पता चल सकेगी। उधर, घटनास्थल इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया (Police Officer Arvind Chaurasia) का कहना है कि पोस्टमार्टम मिल गई है, जिसमें में भी जहरीली शराब पीने से हुई मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल, बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यही नहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों युवक पिछले कई दिन से शराब पी रहे थे। आज सुबह दोनों शराब के नशे मे पास के नाले में गिर गये थे, जहां से निकाल कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शराब पीते ही बिगड़ी दोनों की हालत
उधर, घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह शहर के थाना देहलीगेट क्षेत्र (Thana Dehli Gate Area) के सराय लाल दास निवासी पिंटू और अजय ने अपने एक दोस्त से शराब मंगाकर पी। शराब पीते ही उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन तुरन्त दोनों को पहले केएमसी हॉस्पिटल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन साईं हॉस्पिटल ले गए, जहां पिंटू को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अजय को न्यूट्रिमा अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई की हालत गंभीर है। मृतक के परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत का आरोप लगाया है।
हिरासत में लिये लोगों से हो रही पूछताछ
इस मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर (SP City Vineet Bhatnagar) का कहना है कि हिरासत में लिये लोगों से पूछताछ की जा रही है। जो शराब राकेश से पास से मिली है उसकी भी जांच कराई जा रही है। उधर, मृतक के परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से ही क्षेत्र में खुलेआम शराब बेची जा रही है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।