×

UP विधानसभा चुनाव: DM चंद्रकला ने लिया जायजा, CCTV की निगरानी में होगी मतगणना

विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। चुनाव के बाद 11 मार्च को होने वाली मतगणना सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगी। वहीं मतगणना के लिए पांच हाॅल और दो स्टाॅग रुम बनाए जाएंगे। सोमवार को डीएम बी चंद्रकला ने मतगणना स्थल कताई मिल का दौरा किया। उन्होंने मतगणना हाॅल, स्ट्रांग रूम, उनकी छत की मरम्मत करवाने, शौचालय बनवाने और मोबाइल शौचालय लगवाने व निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देशित किया।

priyankajoshi
Published on: 23 Jan 2017 2:08 PM GMT
UP विधानसभा चुनाव: DM चंद्रकला ने लिया जायजा, CCTV की निगरानी में होगी मतगणना
X

मेरठ : विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। चुनाव के बाद 11 मार्च को होने वाली मतगणना सीसीटीवी की नजर में होगी। वहीं मतगणना के लिए पांच हाॅल और दो स्ट्रॉग रुम बनाए जाएंगे। सोमवार को डीएम बी चंद्रकला ने मतगणना स्थल कताई मिल का दौरा किया।

उन्होंने मतगणना हाॅल, स्ट्रांग रूम, उनकी छत की मरम्मत करवाने, शौचालय बनवाने और मोबाइल शौचालय लगवाने व निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देशित किया।

सुबह आठ बजे से होगी मतगणना

-चुनाव से पहले ही डीएम बी चंद्रकला ने मतगणना के लिए तैयारियां शुरू हो गई है।

-मतगणना केंद्र से झाड़ी कटिंग का कार्य व अन्य कार्य हो चुके है।

-विधानसभा सिवाल खास, मेरठ कैंट और मेरठ दक्षिण की मतगणना एक हाॅल में होगी।

-सरधना, हस्तिनापुर, मेरठ शहर व किठौर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना अलग अलग हाॅल में होगी।|

-उन्होंने बताया कि दो स्ट्राॅग रूम भी बनाएं जाएंगे।

-इसमें ईवीएम और वीवीपैट मशीन रखी जाएगी।

-सीसीटीवी कैमरों से पूरे मतगणना क्षेत्र की निगरानी की जाएगी।

-पर्याप्त फोर्स बल भी तैनात किया जाएगा।

निशुल्क वाईफाई की होगी व्यवस्था

-वहीं मुकेश चंद्र ने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सुगम और पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

-इसमें निशुल्क वाईफाई, टेलीविजन सेट, टेबल कुर्सी और बिजली उपकरणों की व्यवस्था कराई जाएगी।

-उन्होंने बताया कि मतगणना हाॅल में आने-जाने के लिये दो गेट बनाए जाएंगे।

-इसमें से एक गेट से प्रेक्षक, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी तथा दूसरे गेट से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आ सकेंगे।

-मतगणना हाॅल में 15 टेबल लगाई जाएगी, जिसमें से 14 पर मतगणना व एक टेबल आरओ की होगी।

-उन्होंने बताया कि मतगणना हाॅल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी और साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story