TRENDING TAGS :
सुनील भराला ने की CM योगी की तारीफ, कोरोना पर कही ये बड़ी बात
सुनील भराला ने कहा कि जनपद मेरठ के अंदर जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन व जेन स्तर फाउंडेशन व मंसूरपुर डिस्टलरी के द्वारा ये सराहनीय कार्य है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने आज मेरठ शहर विधानसभा स्तिथ खैरनगर बाजार में जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन व जेन स्तर फाउंडेशन व मंसूरपुर डिस्टलरी के सहयोग से कोविड जागरूकता अभियान के तहत आज खैरनगर में सैनिटाइजर व मास्क जरूरतमंद लोगों को वितरित किए। इसके उपरांत लोगों को सैनिटाइज किया गया उनका ऑक्सीजन पल्स नापा गया और थर्मामीटर द्वारा उनका टेंपरेचर चेक किया गया।
अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में सीएम योगी ने कोवि-19 नियंत्रण में सफलता प्राप्त की- सुनील भराला
इस दौरान राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा कि जनपद मेरठ के अंदर जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन व जेन स्तर फाउंडेशन व मंसूरपुर डिस्टलरी के द्वारा ये सराहनीय कार्य है। ये अभियान पूरे मेरठ शहर व महानगर में चलाया जाए। इससे कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि भारत के अंदर सभी राज्यों के तुलनात्मक उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी ने सफलता प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें- शनिवार से शुरू हो रहा BJP का ये खास कार्यक्रम, स्वतंत्र देव सिंह करेंगे शुरूआत
सफलता को बनाये रखने के लिए सेनेटाइजर व मास्क सोशल डिस्टनसिंग व जन-जागरूकता रहना बहुत आवश्यक है। राज्यमंत्री सुनील भराला ने बोलते हुए कहा कि रेडी ठेली पटरी वालों के लिए भारत सरकार के द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जो दस - दस हजार रुपये देने के लिये जो अभियान चलाया गया है। वार्डों के सभासद व पार्टी के पदाधिकारियों व नगर निगम व डूडा के अधिकारियों से बात कर गरीबो तक पहुचने वाली कल्याणकारी योजना उनके सीधा घर तक पहुचाने पर सभी सहयोग करना चाहिए।
राज्यमंत्री ने की मेरठवासियों से घर में रहने की अपील
राज्यमंत्री सुनील भराला ने मेरठ शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के मामले मेरठ में लगातार तेजी से बढ़े हैं। इसको देखते हुए सभी अपने घर में रहें सुरक्षित रहें। जरूरत पड़ने पर ही सामान लेने के लिए घर से बाहर जाएं अन्यथा घर में ही सुरक्षित रहें।
ये भी पढ़ें- सना आलम खान ने किया कमाल, 4 विषयों में 100 फीसद अंक पाकर बनी टाॅपर
स मौके पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अंकुर साहरण, विनेश जैन, मनोज शर्मा, सुधीर कुमार, राजकुमार मांगलिक, फार्मेसिस्ट जिला मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष गौड़ , भाजपा नेता राजकुमार कौशिक, डॉ संजीव डोगरा, तरुण गुप्ता, हरिओम जाटव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सुशील कुमार