×

रेल हादसे के बाद मेरठ-मुजफ्फरनगर रेल खंड पर यातायात बहाल

Rishi
Published on: 21 Aug 2017 9:17 AM GMT
रेल हादसे के बाद मेरठ-मुजफ्फरनगर रेल खंड पर यातायात बहाल
X

नई दिल्ली : रेलवे ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरठ-मुजफ्फरनगर-सहारनपुर खंड पर जहां कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, वहां यातायात बहाल कर दिया गया है। यातायात रविवार देर रात 1.21 बजे बहाल कर दिया गया।

ये भी देखें:ट्रेन हादसा : पीड़ितों की आपबीती सुन खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के शनिवार देर शाम बेपटरी हो जाने की वजह से हुए हादसे के बाद से इस मार्ग पर यातायात प्रभावित था। हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 156 लोग घायल हो गए।

इस मामले में महाप्रबंधक और रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) तथा संभागीय रेलवे प्रबंधक को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

इसके अतिरिक्त चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और एक मुख्य ट्रैक इंजीनियर का तबादला कर दिया गया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story