TRENDING TAGS :
Meerut Nagar Nigam Ward No.17: वार्ड 17(अब्दुल्लापुर) शौकत अली, मेरठ नगर निगम के अफसर नकारा हैं
Meerut Nagar Nigam Ward No.17 Parshad: नगर निगम वार्ड 17(अब्दुल्लापुर) शौकत अली ने बताया कि मेरठ नगर निगम के अफसर नकारा हैं।
Meerut Nagar Nigam Ward No.17 Parshad: शहर से सटे वार्डो में एक वार्ड नम्बर 17 अब्दुल्लापुर भी है। इस वार्ड के पार्षद शौकत अली उर्फ गुप्ताजी का कहना है कि वो अपने वार्ड के विकास के लिए करना तो बहुत चाहते थे। लेकिन कर नही सके। न्यूजट्रैक से बातचीत में वें इसका दोष नगर निगम अफसरों को देते हैं,जो कि उनके विकास कार्यो के प्रस्ताव की फाइले दबा कर बैठ जाते हैं। भाजपा के टिकट पर पार्षद बने शौकत अली कहते हैं-प्रदेश में भाजपा का मैं इकलौता मुस्लिम पार्षद हूं। लेकिन अफसोस है पर हमारी सरकार होते हुए भी नगर निगम के स्थानीय अफसर मेरी नही सुन रहे हैं। नगर निगम अफसरों का अपेक्षित सहयोग नही मिलने के कारण ही वे अपने क्षेत्र के लिए मात्र दो करोड़ के विकास कार्य करा सके हैं। यही नही, शौकत अली नगर निगम के कुछ कर्मचारियों पर एक निजी बिल्डर से मिलीभगत कर सरकारी भूमि पर कब्जा कराने का भी आरोप लगाते हैं। बकौल, शौकत अली,-अब्दुल्लापुर में सरकारी सरकारी 2800 मीटर भूमि पर गंगा सिटी कॉलोनी काट दी गई। इस सरकारी भूमि पर बिल्डर ने फ्लैट बनाकर बेच दिए। अभी भी काफी जमीन खाली पड़ी है जो कि बिल्डर के कब्जे में है। आज भी यहां बिल्डर द्वारा बहुत तेजी से कार्य कराया रहा है। नगर निगम के जिम्मेदार अफसर व कर्मचारी मूक दर्शक बने बैठे हैं। शौकत अली के अनुसार फिलहाल उन्होंने इसकी शिकायत प्रमाणों सहित मेरठ कमिशनर से कर जांच करा कर धांधली करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई कराए जाने का अनुरोध किया है।
भाजपा के इस पार्षद की मानें तो उनके क्षेत्र में सांसद निधि से कुछ काम नही हुआ है। जबकि यहां एक लोकसभा व तीन राज्यसभा सांसद हैं। शौकत अली के अनुसार विधायक निधि से क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व विधान परिषद सदस्य सरोजनी अग्रवाल द्वारा करीब पचास लाख के कार्य कार्य कराए हैं। शौकत अली बड़ी ही निराशाजनक अंदाज में कहते हैं,मेरे वार्ड की सड़कों की हालत बेहद खराब है,जिसको नगर निगम अफसरों से सहयोग नही मिलने के कारण मैं नही बनवा पा रहा है। अंबेडकर चौपले से गंगा सागर की तरफ जाने वाली सड़क तो बहुत ही बुरी दशा में है। इसी तरह अब्दुल्लापुर से रसना जाने वाली सड़क बहुत खराब हालत में है। इसके अलावा छिलौरा शमशान घाट की दीवार गिरी पड़ी है। क्षेत्र के लोग मुझे शिकायत करते हैं। लेकिन मैं क्या करुं। मेरी 24 लाख की फाइलों के प्रस्ताव नगर निगम में तीन साल से फंसी पड़ी हैं।
पार्षद शौकत अली आगे कहते हैं, हंडिया मोहल्ले में स्थित प्राइमरी पाठशाला(दो) व खालसा मोहल्ले में प्राइमरी पाठशाला (एक) की इमारत की हालत खस्ता है। हालत यह है कि जरा सी बारिश में यहां पानी भर जाता है जिसके कारण 15 दिन तक स्कूल को बंद करना पड़ता है। शौकत अली डूडा के अफसरों से भी नाराज हैं। वें कहते हैं डूडा ने नगर के दूसरे वार्डो में तो नाले,सड़क आदि बनवाई । लेकिन मेरे वार्ड में एक पैसे का भी काम नही कराया।