TRENDING TAGS :
Meerut: शव को रेलवे लाइन पर फेंककर हमलावर फरार, हत्या को हादसा करार करने की थी कोशिश
Meerut: जनपद में एक युवक की कथित रुप से हत्या कर दी गई। इसके बाद हमलावर घटना को हादसा करार देने के मकसद से शव को रेलवे लाइन के पास फेंक कर फरार हो गए।
Meerut: जनपद में एक युवक की कथित रुप से हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर घटना को हादसा करार देने के मकसद से शव को रेलवे लाइन के पास फेंक कर फरार हो गए। घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर थाना सरधना क्षेत्र (Police Station Sardhana Area) के गांव पोहल्ली की है। सूचना पर पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू
थाना सरधना इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा (Police Station Sardhana Inspector Laxman Verma) ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पुलिस साजान पुत्र अखलाख निवासी पोहल्ली गांव के रुप में हुई है। इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा (Police Station Sardhana Inspector Laxman Verma) के अनुसार हत्या धारदार हथियार से हुई है या फिर गोली मारी कर कैसे की गई इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मृतक के परिजनों और इलाके के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
कल देर रात साजान खेत में पानी देने गया था: परिजन
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कल देर रात साजान खेत में पानी देने गया था। लेकिन जब वह काफी देर तक घर नही लौटा तो परिजनों और गांव के लोंगो द्वारा उसकी तलाश शुरु की गई। गांव में निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास से परिजनों ने जब साजान के मोबाइल पर फोन किया तो उसके मोबाइल की घंटी की आवाज सुनाई दी। इस पर जब परिजनों और गांव वालों ने इधर-उधर देखा तो साजान का शव पास में ही पड़ा दिखा। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरु कर दी है।
गांव में किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी: परिजन
पूछताछ में परिजनों ने बताया कि साजान काफी सीधा-साधा युवक था और उसकी गांव में किसी से भी कोई रंजिश नही थी। वहीं गांव वालों ने भी यही कहा है कि मृतक का गांव में किसी से कोई विवाद नही था। बहरहाल,घटना की जांच में जुटी पुलिस ने कुछ सुराग मिलने का दावा करते हुए घटना का दल्द खुलासा करने की बात कही है।