TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut: आयुक्त ने 37 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

Meerut: आयुक्त सेल्वा कुमार जे द्वारा आज शासन के 37 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए समस्त विभागो को सख्त लहजे में निर्देशित किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 17 Oct 2022 7:41 PM IST
Meerut News In Hindi
X

आयुक्त ने की मंडलीय समीक्षा बैठक

Meerut: आयुक्त सेल्वा कुमार जे (Commissioner Selva Kumar J) द्वारा आज शासन के 37 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए समस्त विभागो को सख्त लहजे में निर्देशित किया गया कि दिये गये लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढग से शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

झोलाछाप डॉक्टरो एवं अवैध नर्सिंग होम के विरूद्ध चलाए अभियान: आयुक्त

आयुक्त कार्यालय सभागार में आहूत की गई इस समीक्षा बैठक में आयुक्त ने चिकित्सा विभाग के मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि झोलाछाप डाक्टरो एवं अवैध नर्सिंग होम के विरूद्ध अभियान चलाया जाये, प्रसुताओ को प्रसव के उपरांत घर तक एम्बुलेन्स द्वारा पहुंचाया जाना भी सुनिश्चित कराये। आयुष्मान गोल्डन कार्ड में शत-प्रतिशत प्रगति लायी जायें। उन्होने कहा कि ये सभी कार्य धरातल स्तर पर भी दिखायी देने चाहिए।

अधिकारी शिकायतकर्ता से फोन पर फीडबैक प्राप्त करें: आयुक्त

आयुक्त ने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग की समीक्षा कर आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें और अधिकारी शिकायतकर्ता से फोन पर फीडबैक प्राप्त करे।

आयुक्त ने गन्ना भुगतान के बकाया को लेकर ली जानकारी

आयुक्त की ओर से गन्ना विभाग के मंडलीय अधिकारियों से बकाया गन्ना भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा चीनी मिलो के अंतर्गत आने वाली सडको की मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया एवं पीडब्लूडी विभाग के मंडलीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि गड्डा मुक्त अभियान के तहत सडको को शत-प्रतिशत गडड्ा मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सहकारिता विभाग के गोदाम निर्माण, सहकारी देयो एवं एनपीए वसूली की जानकारी प्राप्त की तथा इसके अतिरिक्त पीएम श्रम योगी मानधन योजना, ईज आफ डूईंग, मुख्यमंत्री स्वः रोजगार योजना, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, कौशल विकास मिशन, खादी एवं ग्रामोद्योग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना तथा ऋण वितरण आदि योजनाओ की समीक्षा की।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर अपर आयुक्त मेरठ चैत्रा वी0, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, सीडीओ मेरठ शशांक चौधरी, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, सभी जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story