×

Meerut: वन विभाग ने अवैध आरा मशीनों के खिलाफ चला बुलडोजर, 4 आरा मशीनें जब्त

Meerut: सोमवार को मेरठ में वन विभाग ने आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाया। वन विभाग ने 4 आरा मशीनों को जब्त किया।

Sushil Kumar
Published on: 21 Jun 2022 2:50 PM IST
Meerut News In Hindi
X

अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई करता वन विभाग।

Meerut: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का कहर जारी है। बुलडोजर का रुख अब अवैध निर्माणों के साथ ही अवैध आरा मशीनों की तरफ भी हो गया है। सोमवार को मेरठ में वन विभाग (Forest Department In Meerut) ने आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर लगाकर आरा मशीन को उखाड़ने की कार्रवाई की गई। काफी संख्या में पुलिस बल तैनात होने के कारण अवैध आरा मशीन संचालक हंगामा करने में सफल नहीं हो सके। वन विभाग (Forest Department) के अफसरों के अनुसार कई संचालकों को नोटिस देकर अवैध आरा मशीनें बंद करने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन जह नोटिस का कोई असर नहीं दिखा तो आज फिर मशीनें जब्त करने की कार्रवाई करनी पड़ी।

इन क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रही आरा मशीन: जीएफओ

जीएफओ राजेश कुमार (GFO Rajesh Kumar) ने बताया कि मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र (Lisadi Gate Police Station Area) स्थित मदीना कॉलोनी, समर गार्डन, शौकीन गार्डन आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों को वन विभाग काफी समय से नोटिस जारी कर रोक लगाने की बात कह रहा था। लेकिन अवैध आरा मशीन चलाने वाले वन विभाग (Forest Department) के नोटिस को अनदेखा करने के बाद भी आरा मशीनें चला रहे थे। सोमवार को वन विभाग (Forest Department) द्वारा अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध मशीनों को जब्त कर लिया।

वन विभाग ने 4 आरा मशीनों को किया जब्त: डीएफओ

डीएफओ के अनुसार देर शाम तक वन विभाग (Forest Department) के एसडीओ सुभाष चौधरी (SDO Subhash Choudhary) की अगुवाई में नजर अहमद पुत्र नसरुद्दीन, रिसायत अली पुत्र अज्ञात, सलमान पुत्र याकूब और जाहिद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मदीना कालोनी 60 फुटा रोड के परिसरों में अवैध रुप से संचालित आरा मशीनों को उखड़वाते हुए 4 आरा मशीनों को जब्त कर लिया गया। डीएफों के अनुसार वन विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

बता दें कि वन विभाग (Forest Department) की इस कार्रवाई के दौरान अवैध आरा मशीन संचालकों और उनके कर्मचारियों के द्वारा काफी हंगामा कर कार्रवाई रोकने की मांग की गई। लेकिन वन विभाग (Forest Department) द्वारा पुलिस फोर्स की मदद से सखत्ती कर अवैध आरा मशीनों को जब्त कर लिया गया।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story