×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News : मेरठ में गैंगस्टर शान मोहम्मद की 50 लाख की संपत्ति की गई जब्त

Meerut News : उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस द्वारा आज परतापुर थाना क्षेत्र के गैंगस्टर शान मोहम्मद के सुहेल गार्डन स्थित घर पर सील लगा दी गई। इस दौरान पुलिस की इस कार्रवाई का स्थानीय कुछ लोंगो द्वारा विरोध किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 2 Jun 2022 7:06 PM IST
संपत्ति की जब्ती की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
X

संपत्ति की जब्ती की जानकारी देते पुलिस अधिकारी ( फोटों न्यूज नेटवर्क)

Meerut News : उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस द्वारा आज परतापुर थाना क्षेत्र के गैंगस्टर शान मोहम्मद के सुहेल गार्डन स्थित घर पर सील लगा दी गई। इस दौरान पुलिस की इस कार्रवाई का स्थानीय कुछ लोंगो द्वारा विरोध किया गया। हालांकि मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने विरोध कर रहे लोंगो को वहां से खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि कुख्यात शान मोहम्मद पर अलग-अलग थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं, और गैंगस्टर एक्ट में यह कार्रवाई हुई है। कुछ दिन पहले ही शान मोहम्मद जमानत पर रिहा हुआ है। लेकिन अब पुलिस ने गलत तरीके से बनाई उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया है।

एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने बताया कि मेरठ में चोरी के वाहनों की तस्करी और सोतीगंज के शातिर कबाड़ियों के साथ साठगांठ करने वाले आरोपी शान मोहम्मद के सुहेल गार्डन स्थित करीब 50 लाख रुपये की कीमत का घर पुलिस ने आज जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि संपत्ति जब्त करने से पहले इलाके में मुनादी भी कराई गई थी। एएसपी के अनुसार शान मोहम्मद के खिलाफ परतापुर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। उसकी संपत्ति की जांच की जा रही थी। उधर इलाके के लोंगो के अनुसार पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान अचानक शान मोहम्मद की पत्नी इमराना की तबीयत खराब हो गई जिसको परिवार वालों द्वारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

बता दें कि इससे पहले मेरठ पुलिस कुख्यात कबाड़ी माफिया हाजी गल्ला सहित कई लोंगो की संपत्ति जब्त कर चुकी है। एएसपी के अनुसार पुलिस सोतीगंज के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई अभी जारी रहेगी । पुलिस ने सोतीगंज के 18 कबाड़ियों के मकान कुर्क करने का फैसला लिया है। पुलिस लगातार कबाड़ियों के मकानों पर कुर्की के नोटिस चस्पा कर रही है। पुलिस की कार्रवाई की खबर के बाद से शातिर कबाड़ी घर और दुकानों को गुपचुप तरीके से खाली करने में लगे हैं।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story