TRENDING TAGS :
Meerut: पत्नी को झगड़े के दौरान खुदकुशी की धमकी, गैंस एजेंसी में जाकर लगाई फांसी
Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में आज एक 44 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को झगड़े के दौरान खुदकुशी की धमकी दी फिर अपनी इस धमकी को सच करके भी दिखा दिया।
Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में आज एक 44 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को झगड़े के दौरान खुदकुशी की धमकी दी फिर अपनी इस धमकी को सच करके भी दिखा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। हालांकि मृतक के परिजनों ने पोस्टमाटर्म कराने से इंकार किया है।
पत्नी से झगड़ा होने के बाद की खुदकुशी
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम मोहम्मद रईस है। खरखौदा थाना क्षेत्र (Kharkhoda Police Station Area) के लोहिया नगर निवासी रईस थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में स्थित एक गैस एजेंसी में हॉकर था। घरों में गैस सिलिंडर सप्लाई का काम करता था। करीब 20 साल पहले उसकी शादी रजिया हुई थी। उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। परिजनों ने बताया कि आज सुबह रईस का रुपयों को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था। झगड़े करने के बाद वह पत्नी से गुस्से में यह कहते हुए घर से निकल गया कि आज के बाद वह उसकी शक्ल देखने को भी तरसेगी। अब में फिर कभी घर लौटकर नहीं आएगा। पत्नी से झगड़ा करने के बाद रईस सीधा श्याम नगर गैस एजेंसी पहुंचा। यहां मौका देखकर उसने टिन के एंगल पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
घर के खर्च को लेकर आए दिन होता था झगड़ाः परिजन
मृतक के परिजनों के अनुसार रईस का अपनी पत्नी से घर के खर्च को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। घटना के दिन भी यानी आज भी पत्नी ने घर का खर्च चलाने के लिए रईस से रुपये मांगे। रईस ने ना होने की बात कह कर देने से इंकार कर दिया। मृतक के भाई आजाद के अनुसार परिवालों को इस बात का भरोसा नही था कि रईस वाकई में खुदकुशी कर लेगा। क्योंकि सिसे पहले भी वह कई बार इस तरह की धमकियां पत्नी से लड़ाई के दौरान देता रहता था। गैस गोदाम से शव घर पहुंचने पर पत्नी शव से लिपट कर जोर-जोर से रोने लगी। पत्नी बार-बार रोते हुए अपने को कोसते हुए यही कह रही थी कि कांश उसका झगड़ा ना हुआ होता तो आज पति जिन्दा उसके सामने होता।