×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर बोले, भ्रष्टाचार करना तो दूर की बात है कोई सोच भी नहीं सकेगा

Meerut News: ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ.सोमेंद्र तोमर ने कहा है कि संगठन और सरकार ने जनता के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के नेतृत्व में बिजली को लेकर बेहतर व्यवस्था का हरसंभव प्रयास होगा। शहर से देहात तक बिजली आपूर्ति सूचारू रहे।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 1 April 2022 10:32 PM IST
Minister of State for Energy Dr. Somendra Tomar
X

ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर। (Social Media) 

Meerut: बागपत की खेड़ी गांव निवासी सोमेंद्र तोमर का चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) की राजनीति से शुरू हुआ सफर मंत्री पद पहुंच गया है। राजनीति में कम उम्र में बड़ा मुकाम तय करने वाले डॉ सोमेंद्र तोमर (Dr. Somendra Tomar) योगी सरकार-2.0 (Yogi Government 2.0) में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री का पद संभालने के बाद पूरी तरह फार्म में दिख रहे हैं।

बिजली को लेकर बेहतर व्यवस्था का हरसंभव होगा प्रयास

मेरठ में न्यूजट्रैक संवाददाता के साथ बातचीत में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ.सोमेंद्र तोमर (Minister of State for Energy Dr. Somendra Tomar) ने कहा है कि संगठन और सरकार ने जनता के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के नेतृत्व में बिजली को लेकर बेहतर व्यवस्था का हरसंभव प्रयास होगा। शहर से देहात तक बिजली आपूर्ति सूचारू रहे। लोगों को समस्या न हो तो इसका ध्यान रखा जाएगा। बिजली को लेकर आम लोगों, उपभोक्ताओं का उत्पीड़न न हो तो इसकी उचित व्यवस्था की जाएगी। पहले विभाग को अच्छी तरह से समझा जाएगा। ऊर्जा जैसा विभाग उनके लिए नया है। इसको अच्छी तरह से स्टडी किया जाएगा। जनता की सेवा और सरकार के निर्देशों पर अमल होगा।

विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में पनपने नहीं दूंगा: डॉ.सोमेंद्र तोमर

बातचीत के दौरान डॉ.सोमेंद्र तोमर (Minister of State for Energy Dr. Somendra Tomar) खासकर भ्रष्टाचार को लेकर काफी गंभीर दिखे। विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर पूछे गये पहले ही सवाल पर उन्होंने बिना देरी किए कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में पनपने नहीं दूंगा। विभाग में कोई भी पैसा लेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त होगी कार्रवाई होगी। ताकि दूसरा कोई भ्रष्टाचार करना तो दूर की बात है सोच भी नहीं सके। बकौल डॉ सोमेंद्र तोमर एक नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर लोग भष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे।

मेरठ को यूपी का नंबर एक ज़िला बनाने का करूंगा प्रयास: तोमर

ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर (Minister of State for Energy Dr. Somendra Tomar) ने बातचीत के दौरान अपनी प्राथमिकताओं को एक-एक करके गिनाते हुए कहा कि मेरा मकसद ऊर्जा विभाग को काम के मामले में यूपी में नम्बर वन बनाना है। वैसे तो समूचे उत्तर प्रदेश का विकास करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। लेकिन,क्योंकि मेरठ से जुड़ा हूं इसलिए मेरठ को यूपी का नंबर एक ज़िला बनाने का प्रयास भी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करने की कोशिश करूंगा। विशेषतौर पर अपने किसान भाइयों तक बिजली पहुचाने की कोशिश करंगा। अपनी नई जिम्मेदारियों को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे डॉ सोमेंद्र तोमर कहते हैं,100 दिन में एक नया बदलाव दिखाई देगा।

अग्रेजों के कालखंड के बाद भाजपा सरकार ने किया मेरठ में सबसे ज्यादा विकास

परिवार की बात चलने पर डॉ सोमेंद्र तोमर (Minister of State for Energy Dr. Somendra Tomar) ने कहा कि मैं तो बहुत साधारण परिवार से हूं। क्षेत्र की जनता और मेरी पार्टी ने मुझ जैसै साधारण परिवार के आदमी को इस मुकाम तक पहुंचाया। एक अन्य सवाल के जवाब में डॉ. सोमेंद्र तोमर (Minister of State for Energy Dr. Somendra Tomar) ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय (sports university) के शिलान्यास के बाद मेरठ खेल नगरी के रूप में जाना जाएगा। जो जिम्मेदारी मिली है, उसको मेहनत से और सबक के सहयोग से पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि अग्रेजों के कालखंड के बाद भाजपा सरकार ने मेरठ में सबसे ज्यादा विकास किया है।

पश्चिमांचल के 12 हजार से ज्यादा बुनकर कनेक्शनों पर करीब 412 करोड़ रुपये बकाया हो चुका है। ऐसे में आप बुनकरों की इस समस्या का समाधान कैसे करेंगे। इस सवाल पर ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर कहते हैं, सरकार 100 दिन की कार्ययोजना बना रही है। इसके अनुसार ही सभी को काम करना है। बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के साथ ही बुनकरों की समस्या का भी समाधान कराने का पूरा प्रयास करुंगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story