×

Meerut: लग्जरी गाडी चुराने वाले इंटर स्टेट गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़, 4 सदस्य गिरफ्तार

Meerut: जनपद की एसओजी व थाना भावनपुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किये गए हैं।

Sushil Kumar
Published on: 6 April 2022 3:50 PM IST
Police Encounter With Inter State Gang Stealing Luxury Cars 4 Members Arrested
X

पकड़े गए आरोपी। 

Meerut: जनपद की एसओजी व थाना भावनपुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किये गए हैं। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई दो कार, प्लेन नम्बर प्लेट व वाहन चोरी के उपकरण के अलावा दो देशी तमचें व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये हैं। इस गिरोह के सदस्य आन डिमांड दिल्ली व एनसीआर से लग्जरी गाडी को चुराकर बेचते थे। इस गिरोह के कुछ सदस्य मौके से फरार होने में सफल हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

मुठभेड़ में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Choudhary) ने पुलिस को मिली इस सफलता की बावत जानकारी देते हुए बताया कि भावनपुर पुलिस व एसओजी मेरठ टीम द्वारा गढ रोड दतावली गेट के पास से मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में 4 शतिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम इसरार पुत्र बाबू, इरशाद पुत्र रहीसु , राशिद उर्फ काला पुत्र शौकीन व आस मौहम्मद पुत्र अब्दुल रशीद हैं। यह सभी मेरठ के निवासी हैं।


करीब 20 वर्ष से दिल्ली व एनसीआर और आस-पास के जनपदों में सक्रिय

एसएसपी ने बताया कि इनमें वाहन चोर गिरोह का सरगना इसरार पुत्र बाबू है। लिसाडी गेट थाना क्षेत्र निवासी इसरार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनका गिरोह करीब 20 वर्ष से दिल्ली व एनसीआर तथा आस-पास के जनपदों में सक्रिय है। पूछताछ में पता चला कि यह एक संगठित गिरोह है, जोकि आन डिमांड दिल्ली व एनसीआर से लग्जरी गाडी को चुराते है तथा अपने साथियों के साथ उक्त चोरी किये गये वाहनों को सोतीगंज के वाहन चोर माफिया शाकिब उर्फ गददू व उसके भाई मोहसीन से मिलकर चोरी के वाहनो को लम्बे समय से खपा रहे है। उक्त वाहन चोर गिरोह का लम्बा चौडा अपराधिक इतिहास है । तथा गिरफ्तार अभियुक्तों से एक स्विफ्ट गाडी जो पीतमपुरा दिल्ली से चोरी व एक बैलनो गाडी मुखर्जी नगर दिल्ली से चोरी की गई।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story