×

Meerut News: मेरठ के एफपीओ ने किया देश का पहला बासमती निर्यात

Meerut News Today: निर्यात हेतु बासमती धान की पहली खेप हरियाना भेजी गई इसी के साथ बासमती निर्यात करने वाला पहला एफ पी ओ बनने का गौरव प्राप्त हुआ।

Sushil Kumar
Published on: 12 Nov 2022 10:14 PM IST
Meerut News Meerut FPO exports country first Basmati
X

Meerut News Meerut FPO exports country first Basmati

Meerut News: नाबार्ड समर्थित नीर आदर्श ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) सरधना मेरठ के द्वारा आज एपिडा की मदद से मेरठ के एफपीओ के द्वारा सीधे निर्यात हेतु बासमती धान की पहली खेप हरियाना भेजी गई इसी के साथ बासमती निर्यात करने वाला पहला एफ पी ओ बनने का गौरव प्राप्त हुआ। जिसको डॉ संजीव बालियान राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी, भारत सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर चिराग कृषि फॉर्म, कुशावाली, सरधना, मेरठ से रवाना किया गया।

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस एफपीओ ने 1 साल के अंदर 400 सदस्य बनाकर और यहां के किसानों के द्वारा पैदा किए गए बासमती को सीधे निर्यात करके देश में पहला उदाहरण पेश किया है। इससे देश के अन्य एफपीओ प्रेरणा लेकर विभिन्न कृषि उत्पादों का निर्यात शुरू करेंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने एफपीओ को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं इसके विकास के लिए सरकार से पूर्ण सहयोग देने का वादा किया। एफपीओ की सफलता में नाबार्ड, एपिडा, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार तथा अन्य सरकारी विभागों की भूमिका की सराहना की।

एफ पी ओ को वित्तपोषण के साथ छमता निर्माण के लिए नाबार्ड के सहयोगी नैबकिसान फाइनेंस लिमिटेड द्वारा दिए गए 15 लाख रुपए का चेक केंद्रीय राज्यमंत्री ने एफपीओ के चेयरमैन विनोद सैनी एवं डायरेक्टर नीरजा शर्मा को अपने हाथों से सौंपा।

उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति के तहत सरधना ब्लॉक में बनाए गए बासमती के क्लस्टर के किसानों के द्वारा उत्पादित बासमती धान को हरियाणा की कंपनी के साथ पिछले 1 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में हुए करार के तहत प्रोसेस और पैक किया जाएगा जिसके बाद इसे निर्यात किया जाएगा। निर्यात को कराने में बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान, एपिडा, भारत सरकार की प्रमुख भूमिका रही।

फ्लैग ऑफ समारोह में मेरठ के मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी , केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ मनोज कुमार, कृषि संयुक्त निदेशक डॉ अमरनाथ मिश्रा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री रचित उप्पल, एपिडा के प्रधान वैज्ञानिक रितेश शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ प्रमोद सिरोही, उप कृषि निदेशक बृजेश कुमार, वरिष्ठ मार्केटिंग इंस्पेक्टर कृषि विपणन बी पी सिंह, एसबीआई बैंक प्रबंधक सचिन कुमार सहित 300 किसानों ने प्रतिभाग किया।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story