×

Meerut News: यूपी भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था, बोले नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

Meerut News: आज यहां होटल ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट, बाईपास रोड, मेरठ में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 20 Jan 2023 2:00 PM GMT
Investors Summit was organized in Meerut, Nand Gopal Gupta Nandi said - UP is Indias fastest growing economy
X

मेरठ: हुआ इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी बोले- यूपी भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था

Meerut News: आज यहां होटल ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट, बाईपास रोड, मेरठ में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी व एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा राकेश सचान द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

इस मौके पर औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर एक आशाभरी नजरो से देख रही है। वर्ष 2017 से वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनकर उभरा है और अब सर्वोतम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। उ0प्र0 भारत की सबसे बडी तेजी से बढती हुयी अर्थव्यवस्था है।

मेरठ में इन्वेस्टर्स समिट में उद्यमियों द्वारा रू0 16 हजार करोड़ के प्राप्त हुए निवेश प्रस्ताव

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 प्रदेश में लागू कर दी गयी है। इस नीति के अंतर्गत निवेशक पूँजीगत, ब्याज उपादान, दोनों का लाभ ले सकते है। साथ ही स्टॉप शुल्क पर 75 प्रतिशत की छूट देय है। उन्होंने सभी निवेशकों का उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा आश्वस्त किया कि निवेशकों को निवेश सारथी एवं निवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने पर राज्य सरकार द्वारा हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने निवेशकों को और अधिक निवेश करने हेतु अनुरोध किया। मंत्री ने जनपद स्तर पर आयोजित इन्वेस्टर समिट की सराहना की। जनपद मेरठ में अभी तक रू0 16 हजार करोड़ के 500 से अधिक उद्यमियों द्वारा इंटेंट भरे जा चुके है एवं जनपद मेरठ एमएसएमई निवेश में अभी प्रदेश में अपना तीसरे स्थान पर है।


उत्तर प्रदेश में उद्योग जगत के लिए भयमुक्त माहौल- नंदी

एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा मंत्री राकेश सचान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में इन्वेस्टर्स समिट होने से प्रदेश का वातावरण बदलेगा। वर्तमान सरकार में प्रदेश में उद्योग जगत के लिए भयमुक्त माहौल बना है। किसी भी सरकार ने उद्यमियो को इतना प्रोत्साहन नही दिया जितना अब दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में व्यापार की असीम संभावनाएं है।

जनपद के वर्तमान एवं भविष्य में सम्भावित अवसरों को ध्यान में रखते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के निपुण वक्ताओ द्वारा उद्यमियों को सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम सत्र यंग टस ऑफ मेरठ का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रो० दिवाकर वैश्य एवा हेल्थ केयर, श्री अंकुर जग्गी, श्री आशुतोष वशिष्ठ, आधारशिला लैब तथा श्री शोभित गुप्ता, फिला इलैक्टोनिक्स द्वारा स्टार्ट अप पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।


जनपद में विभिन्न बैंकों द्वारा संचालित नीतियों की भी जानकारी एच०डी०एफ०सी० बैंक द्वारा दी गयी जिससे कि एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से बताया गया कि सरकार एमएसएमई को एन०एस०ई० पोर्टल पर पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उद्योग में नये अवसर के क्षेत्र में ई-वाहन पर श्री ओम कृष्ण सिंह, संयुक्त निदेशक, भारत सरकार द्वारा समस्त श्रोताओं को अवगत कराया गया साथ ही श्री संजय कुमार अपर निदेशक, एसटीपीआई द्वारा अपनी योजनाओं के बारे में बताया गया।

अवनीश पाण्डे, ई एण्ड वाई, गुडगाँव के द्वारा प्रदेश में उभरते निर्यात की सम्भावनाएं एवं सरकार द्वारा विभिन्न नीतियों के द्वारा अधिक से अधिक कैसे उद्यमियों को लाभ दिया जा सके विषय पर विस्तृत परिचर्चा की गयी। कार्यक्रम के दौरान डी०जी०एफ०टी० भारत सरकार का उपक्रम द्वारा मेरठ के उद्यमियों को निर्यातक बनने के गुण भी सिखाये गये। आयोजित समिट में जनपद के औद्योगिक एसोशिएशन विश्वकर्मा इण्ड० इस्टेट, वेस्टर्न यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स, आईआईए मिडको द्वारा व्याख्यान किया गया।


मेरठ में निर्मित उत्पादों की जानकारी दी गई

समिट में विभिन्न स्टॉलों द्वारा मेरठ में निर्मित विभिन्न उत्पाद जैसे स्पोर्टस गुड्स, बास बैण्ड, कैची, ज्वैलरी, वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन किया गया जिससे लोगों को मेरठ में निर्मित उत्पादों की जानकारी मिल सके। कार्यक्रम में जनपद के 12 स्टार्टअप को सर्टीफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन प्रदान किया गया जिसमें पेटुकजी, कैडदूसीएई तथा राजवाला प्राकृतिक प्रोडक्ट थे।

इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री, सोमेन्द्र तोमर, राज्य मंत्री जलशक्ति दिनेश खटीक, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संजीव सिक्का, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story