TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: पुलिस कस्टडी से फरार दो बदमाश पुलिस मुठभेड में घायल

Meerut News: मेरठ SSP रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आज पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों द्वारा मेरठ-दिल्ली हाईवे पर पिछले दिनों तीन-चार लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

Sushil Kumar
Published on: 18 Feb 2023 10:51 PM IST
Two miscreants absconding from police custody in Meerut injured in police encounter
X

   मेरठ: पुलिस कस्टडी से फरार दो बदमाश पुलिस मुठभेड में घायल

Meerut News: कल हुए पुलिस कस्टडी से फरार दो बदमाश आज पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गये। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आज रात मुठभेड़ की बावत जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों द्वारा मेरठ-दिल्ली हाईवे पर पिछले दिनों तीन-चार लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

जिससे संबंधित एसएसपी के अनुसार उक्त घटनाओं के संबंध में दो अभियुक्तों को थाना टीपीनगर पुलिस एवं सर्विलांस टीम के द्वारा कल यानी शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। आज दोपहर में जब इन अभियुक्तों को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था तो इन बदमाशों को उनके साथी पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर ले गए थे। इसके उपरांत से पुलिस की कुल चार टीमों का गठन किया गया,जिनके द्वारा लगातार इन बदमाशों की चेकिंग व तलाश की जा रही थी।

संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने पर बाइकर ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी

इसी क्रम में नगर क्षेत्र की अपराध टीम व थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा आरएएफ कट के पास चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखने पर उसको रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार द्वारा अचानक बाइक की स्पीड बढ़ा दी गई। टॉर्च की रोशनी में पहचाना गया तो पाया गया कि यह वही बदमाश है जो आज मेडिकल कराते समय फरार हो गए थे। इनके भागने की सूचना आगे थाना परतापुर पुलिस को दी गई।


सघन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर किया फायरिंग

उक्त सूचना पर थाना परतापुर पुलिस द्वारा तत्परता से काशी टोल के आगे बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जा रही थी कि बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें हिरासत में लेकर तत्काल उपचार हेतु पीएल शर्मा अस्पताल भेजा गया है।

दोनों बदमाशों के कब्जे से एक-एक तंमचा 315 बोर मय जिन्दा/खोखा कारतूस व एक मोटर साईकिल सीडी डीलक्स बरामद हुई है। घायल बदमाशों के नाम नसीमुददीन(30) पुत्र निजाम निवासी मुगलगार्डन पीपलहेडा थाना धौलाना जनपद हापुड व विजय(20) पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी जयभीमनगर थाना भावनपुर जनपद मेरठ है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story