×

Meerut News: मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग माफिया तस्लीम की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

Meerut News Today: मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाईः मेरठ में पुलिस द्वारा आज बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स माफिया तस्लीम की लिसाड़ीगेट में मौजूद डेढ़ करोड़ की संपत्ति आज पुलिस ने कुर्क कर ली।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shashi kant gautam
Published on: 4 May 2022 8:38 PM IST
Meerut Polices big action: Drug mafia Taslims property worth 1.5 crores attached
X

मेरठ: मेरठ पुलिस ने ड्रग माफिया तस्लीम की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

Meerut News: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के बाद मेरठ में पुलिस (Meerut Police) द्वारा आज बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स माफिया तस्लीम (Drugs Mafia Taslim) की लिसाड़ीगेट में मौजूद डेढ़ करोड़ की संपत्ति आज पुलिस ने कुर्क कर ली। दल बल के साथ पहुंचे एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा व सीओ ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने कुर्की की कार्यवाही सम्पन्न कराई। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई, जिन्हें पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक लालकुर्ती पुलिस ने तस्लीम पर गैंगस्टर 14-ए के तहत कार्रवाई करने के लिए पहले मुकदमा दर्ज किया था। हाजी तस्लीम पर लालकुर्ती थाने में गैंगस्टर लगी है, रेलवे रोड का हिस्ट्रीशीटर है। यह मकान पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा था। बताया जा रहा है कि तस्लीम स्मैक का कारोबार इसी मकान से चोरी छिपे चलाता था। इसी अपराध के तहत अवैध तरीके से यह संपत्ति बनाई है।

गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज

एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Choudhary) ने बताया कि पिछले साल 22 दिसम्बर को थाना रेलवे रोड मेरठ पर मु0अ0सं0 161/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा तसलीम पुत्र मौहम्मद, नसीम बानो उर्फ हज्जन पत्नी तसलीम,शाहवाज उर्फ शाबाज पुत्र तसलीम,शादाब पुत्र तसलीम. निजामुद्दीन उर्फ पोनी पुत्र अल्ला दिया, दानिश पुत्र यूसुफ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुर्ती मेरठ द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

एसएसपी के अनुसार विवेचना के दौरान प्रकाश मे आया कि अभियुक्त तसलीम द्वारा काफी बड़े पैमाने पर तथा लम्बे समय से मादक पदार्थों की बिक्री के अपराध कारित कर बड़े पैमाने पर अवैध सम्पत्ति का अर्जन किया गया है।

अभियुक्त तसलीम द्वारा एक आवासीय मकान स्थित खसरा न0 106 मौहल्ला शानदार गार्डन अनवार की कोठी के पास 25 फुटा रोड समर गार्डन के सामने लिसाड़ी गांव थाना लिसाड़ी गेट मेरठ जो दो आवासीय प्लाट क्षेत्रफल 158.86 व क्षेत्रफल 50.16 वर्ग मीटर लगभग (250 वर्ग गज) जो नसीम बानो पत्नी मौहम्मद तसलीम निवासी म0न0 84 पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम शहर मेरठ व मौहम्मद शादाब पुत्र मौहम्मद तसलीम निवासी के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है, जिसका बाजार मूल्य लगभग डेढ करोड़ रुपये है । इसी प्रकार अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित धन से क्रय किया गया था ।

एसएसपी के अनुसार उक्त मकान को आज मेरठ जिला मजिस्ट्रेट द्वारा वाद संख्या डी 20211152000 धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 सरकार बनाम तसलीम पुत्र मौहम्मद हफीज थाना रेलवे रोड मेरठ के तहत दिये गये आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story