×

मेरठ में कल RSS का सबसे बड़ा 'समागम', ये ख़ास तैयारियां 'भव्यता' का सुबूत

tiwarishalini
Published on: 24 Feb 2018 11:28 AM IST
मेरठ में कल RSS का सबसे बड़ा समागम, ये ख़ास तैयारियां भव्यता का सुबूत
X

मेरठ। आजादी की लड़ाई के आगाज का गवाह रह चुकी उत्तर प्रदेश के मेरठ की धरती अब 'आरआरएस संघ' के 'वर्चस्व' की साक्ष्य बनेगी। जी हां। दरअसल, 25 फरवरी को 35 फ़ीट ऊँचे मंच से सरसंघ चालक डाॅ.मोहनराव भागवत यहां अपने संघ का 'शक्ति प्रदर्शन' करेंगे। बता दें कि, इस कार्यक्रम को 'राष्ट्रोदय समागम' का नाम दिया गया है। जिसमें मोहन भागवत अपने सेवकों व पूरे मेरठ निवासियों को संबोधित करेंगे।

ये है 'राष्ट्रोदय समागम' की ख़ास बातें-

'राष्ट्रोदय समागम' 93 साल के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा आरआरएस कार्यक्रम है। यहां के मैदान पर बना मंच खुद इसकी भव्यता को दर्शाने के लिए काफी है।

घोड़ों की आकृति से बना रथ-

राष्ट्रोदय का मंच 200 फुट लंबा, 100 फुट चैडा और 35 फुट उंचा मंच बनाया गया है। मंच का बैक ड्राप है वह 92 फीट उंचा है। 35 फीट उंचे मंच से सर संघ चालक डाॅ. मोहन भागवत स्वंय सेवकों को संबोधित करेंगे। मंच पर उनके जाने के लिए लिफ्ट लगाई गई है। वहीं दूसरे मंच के आगे की तरफ 35 फीट उंचा है। करीब 125 फीट लंबा चार घोडों की आकृति का रथ भी लगाया है।

'विशाल परिसर' की व्यवस्था-

कार्यक्रम में एक विशाल परिसर कि भी व्यवस्था की गई है जोंकी 2.5 किलोमीटर व 650 एकड़ में होगा।इस परिसर में 5000 स्वंयसेवकों के द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जाएगी। मेरठ में प्रवेश से पूर्व स्वंयसेवक, 9 स्थानों पर 7 से 10 किलोमीटर पूर्व भोजन करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर वापस आऐंगे। वापस आने के लिए चार हजार बसों एवं अन्य छोटे वाहनों का भी इंतजाम किया गया है इन वाहनों को खड़ा करने के लिए छह बडे पार्किग स्थलों पर खडे करने की व्यवस्था होगी। यहां करीब 20 एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।

एटीएस की रहेगी कड़ी निगरानी-

यह कार्यक्रम एटीएस की कड़ी निगरानी में होगा। सुरक्षा में चार सीओ और चार कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। कार्यक्रम में एनएससी कमांडों भी तैनात होंगे। एसएसपी मंजिल सैनी के मुताबिक एटीएस की टीम मौजूद रहेगी। तीन किलोमीटर के दायरे में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। देहात से लेकर कस्बो तक कडी सुरक्षा होगी। सुरक्षा में 14 एडिशनल एसपी, 48 सीओ, 102 थाना प्रभारी एसओ, 900 दरोगा, एचसीपी, तीन कंपनी आरएएफ, 12 कंपनी पीएसी, आरएएफ, दो हजार सिपाही, 200 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी और होमगार्ड मौजूद रहेंगे। वहीं 15 फायर बिग्रेड की गाडी, 15 एंबुलेंस, 12 पुलिस की स्पेशल टीम, स्वाट, डाॅग स्क्वाॅयड, बम निरोधक दस्ता और स्पेशल कमांडों भी रहेंगे। तीन जोन में बांटकर प्रत्येक जोन में तीन-तीन एडिशनल एसपी को भी लगाया गया है।

3 लाख परिवारों से आएगा भोजन-

राष्ट्रदोय में 25 फरवरी को मेरठ प्रांत के 14 जनपदों से तीन लाख से अधिक स्वंय सेवक शामिल होंगे। कार्यक्रम में आए हुए स्वंयसेवकों के भोजन के लिए मेरठ, मवाना एवं सरधना से सभी जाति एवं वर्ग के तीन लाख परिवारों से छह लाख भोजन के पैकेट एकत्र किए जाऐंगे।

उधर, शहर में राष्ट्रोदय कार्यक्रम के चलते भीड़-भाड़ का माहौल तो बना ही रहेगा। साथ ही साथ रुट डायवर्जन भी रहेगा, आपको किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़ें, इसीलिए बेहतर है कि आप यहां शहर के बदलने वाली रुट का जायजा ले लें-

मेरठ सीमा में नहीं आएंगे भारी वाहन-

25 फरवरी को जागृति विहार विस्तार योजना में होने वाले 24 फरवरी की दोपहर 12 बजे से 25 की रात 12 बजे तक मेरठ की सीमा में भारी वाहन नही आऐंगे। जिले के बाहर से ही रूट डायवर्ट किया जाएगा। वहीं 25 फरवरी की सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक रोडवेज बसों का डायवर्जन रहेगा।

ये होगी रोडवेज की व्यवस्था-

-दिल्ली-गाजियाबाद से भैसाली बस स्टैंड को आने वाली रोडवेज की बसें परतापुर तिराहे से बागपत फ्रलाइओवर से एचआरएस चैक बागपत स्टैंड से भैसाली पर आएगी।

-भैसाली बस स्टैंड से दिल्ली और गाजियाबाद की ओर जाने वाली रोडवेज की बसे जली कोठी चैराहे से दाहिनी और मुडकर रोहटा रोड फलाईओवर के नीचे से परतापुर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

-सहारनपुर-मुजफ्रफरनगर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसे जिसे दिल्ली और गाजियाबाद की ओर जाना है। वह मोदीपुरम फलाईओवर से परतापुर तिराहे से जाएगी।

-दिल्ली-गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज की बसे जिन्हे मुजफ्रफरनगर व सहारनपुर की ओर जाना है। परतापुर तिराहे से मोदीपुरम फ्रलाईओवर के रास्ते जाएगी।

-बुलंदशहर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसे स्याना, गढ, आसफाबाद, मिश्रीपुर, किला परीक्षिगढ से जेलचुंगी होते हुए सोहराबगेट आएगी।

-सोहराब गेट डिपो से मुरादाबाद व रामपुर की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें गांधी आश्रम चैराहे से जेलचुंगी, किला परीक्षिगढ, आसफाबाद, मिश्रीपुर गढ होते हुए जा सकेगी।

यहां नही आऐंगे भारी वाहन-

-सहारनपुर-मुजफ्रफरगनर से मेरठ की तरफ आने वाली भारी वाहन नेशनल हाइवे दादरी से मेरठ की सीमा से प्रवेश नही करेंगे। इन वाहनों को मुजफ्रफरनगर व सहारनपुर द्वारा अन्य मार्गो पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

-शामली से आने वाले भारी वाहन मेरठ-सरधना रोड से मेरठ की सीमा में प्रवेश नही करेंगे। इन वाहनों को जनपद शामली द्वारा डायवर्ट कर दिया जाएगा।

-बागपत, बडौती की तरफ से आने वाले भारी वाहन खिवाई रोहटा रोड व जानी रोड से मेरठ की सीमा में प्रवेश नही करेंगे। इन वाहनों को जनपद शामली द्वारा डायवर्ट कर दिया जाएगा।

-दिल्ली, गौतमबुद्वनगर व गाजियाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन नेशनल हाइवे मोहिउददीनपुर से मेरठ की सीमा से प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन गौतमबुद्वनगर व गाजियाबाद द्वारा डायवर्ट कर दिया जाएगा।

-बुलंदशहर व हापुड से आने वाले भारी वाहन खरखौदा पिलखुवा व गढ रोड से मेरठ की सीमा में प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहनों को बुलंदशहर व हापुड द्वारा अपने जिलों से डायवर्ट कर दिया जाएगा।

-अमरोहा, संभल व मुरादाबाद की तरफ से आने वाली भारी वाहन गढ रोड से मेरठ की सीमा में प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहनों को हापुड द्वारा गढ से डायवर्ट कर दिया जाएगा।

-बिजनौर से आने वाले भारी वाहन हस्तिनापुर बाॅर्डर से मेरठ की सीमा में प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहनों को बिजनौर द्वारा अपने जिले से डायवर्ट कर दिया जाएगा।

इस रूट से जाऐंगे भारी वाहन-

-मुजफ्रफरनगर से दौराला, परतापुर होते हुए गाजियाबाद व दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन को दौराला से डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये वाहन दौराला, लावड, मसूरी, मवाना, किठौर से हापुड की तरफ जाऐंगे।

-शामली की तरफ से परपतापुर होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड और मुजफफरनगर की तरफ जाने वाले वाहनों को नानू पुल शामली रोड से सरधना की और डायवर्ट कर दिया जाएगा। ऐसे वाहन नानू नहर पुल से सरधना, दौराला, लावड, मसूरी, मवाना, किठौर से हापुड होते हुए या नानू नहर पुल से जानी, मुरादनगर होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।

-बागपत, बडौत से दिल्ली, अलीगढ, मुरादाबाद या हापुड को जाने वाले भारी वाहनों को जानी नहर पुल से डायवर्ट कर दिया जाएगा। जो मुरादनगर नहर पटरी से नानू नहर पुल से सरधना, दौराला, लावड, मसूरी, मवाना, किठौर से हापुड होते हुए जाऐंगे।

-हापुड, गढ से मुजफ्रफरनगर, बागपत या बागपत की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को खरखौदा, किठौर से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन किठौर, मवाना, मसूरी, लावड से दौराला होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

-गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन एनएच-58 से होते हुए मुजफ्रफरनगर, शामली व सहारनपुर को जाऐंगे। ये मोहिउददीपुर-खरखौदा मोड से होते हुए जाऐंगे।

-बिजनौर मवाना की ओर से आने वाले भारी वाहन हापुड, गढ, बागपत या दिल्ली की ओर से जाना है। ऐसे वाहन मसूरी गांव के तिराहे से दौराला की ओर डायवर्ट किया जाएगा। मवाना, दौराला, सरधना, नानू नहर पुल से नहर पटरी के रास्ते से जा सकेंगे।

बंद रहेगी रोडवेज की बसे-

-राष्ट्रोदय कार्यक्रम में मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्वनगर, हापुड, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्रफरगनर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर जनपद से करीब तीन लाख से अधिक कार्यकर्ता जाग्रति विहार स्थित कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

-25 फरवरी की सुबह 5 बजे से 10 बजे और शाम चार बजे से रात्रि 9 बजे तक रोडवेज बस नही चलेगी। केवल इमरजेंसी में ही रोडवेज की बसे चलेगी।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story