TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षोत्सव का शुभारंभ

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को तीन दिवसीय दीक्षोत्सव का शुभारंभ सर छोटू राम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अप्लाइड साइंस ऑडिटोरियम में हुआ।

Sushil Kumar
Published on: 7 Dec 2022 8:15 PM IST
Meerut News In Hindi
X

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षोत्सव  

Meerut News: कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशों पालन में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को तीन दिवसीय दीक्षोत्सव का शुभारंभ बुधवार को सर छोटू राम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अप्लाइड साइंस ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलसचिव धीरेंद्र कुमार प्रोफेसर वाई विमला ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

देशभक्ति गायन से उपस्थित दर्शक हुए भावविभोर

देशभक्ति गायन में प्रतिभागियों ने देशभक्ति गायन से उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया तेरी मिट्टी में मिल जावा वह संदेशे आते हैं गाने पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई इसके पश्चात लोक नृत्य प्रतियोगिता में ललित कला विभाग की मोहिनी के नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया समूह गान प्रतियोगिता में एमएस कॉलेज की रंग बिरंगी आकर्षक पोशाकों ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया समूह लोकनृत्य में विभिन्न प्रांतों झांकियां नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति कर की गई। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉक्टर भावना ग्रोवर अध्यक्ष परफॉर्मिंग आर्ट सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ डॉक्टर कवि श्री एन एस कॉलेज मेरठ आचार्य पवनेश गॉड आचार्य लोकेश प्रोफेसर नूपुर चटर्जी आदि रहे।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

देश भक्ति गीत

प्रथम स्थान- रितिक मेरठ कॉलेज, मेरठ ।

द्वितीय स्थान- अनुष्का टंडन आई एन पी जी कॉलेज मेरठ ।

तृतीय स्थान- परमजीत कौर कनोहर लाल पीजी कॉलेज मेरठ ।

प्रोत्साहन पुरस्कार-हर्षिता आई एन पी जी कॉलेज मेरठ।

लोक नृत्य( एकल)

प्रथम स्थान- मोहिनी ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ

द्वितीय स्थान-स्वराजदीप बॉटनी विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ

तृतीय स्थान- सोनिया राजपूत शहीद मंगल पांडे पीजी कॉलेज मेरठ प्रोत्साहन पुरस्कार- टीनाक्षी गिन्नी देवी पीजी कॉलेज मोदीनगर

सामूहिक नृत्य

प्रथम स्थान- हिमानी टीम कनोहर लाल पीजी कॉलेज मेरठ

द्वितीय स्थान- दीपिका टीम मेरठ कॉलेज मेरठ

तृतीय स्थान-आरजू टीम एन ए एस कॉलेज मेरठ

प्रोत्साहन पुरस्कार- शहीद मंगल पांडे पीजी कॉलेज मेरठ

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहानी प्रोफेसर जयमाला प्रोफेसर रूपनारायण परीक्षा नियंत्रक डॉ अश्वनी कुमार शर्मा प्रोफेसर आराधना में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अलका तिवारी ने बताया कि 8 दिसंबर गुरुवार को कविता लेखन प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका तिवारी ने किया।इस दौरान सविता मित्तल वंदना राणा इंजीनियर मिलिंद राहुल शर्मा इंजीनियर प्रवीण पवार इंजीनियर पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story