TRENDING TAGS :
मेरठ: बेकाबू ट्रक का कहर,5 की मौत, 15 घायल- भाजपाइयों और पुलिस में हाथापाई
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार देर रात दिल्ली रोड पर हृदय विदारक घटना हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे भाजपाइयों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई। घटना के बाद दिल्ली रोड पर भीषण जाम लग गया।
मेरठ: बेकाबू ट्रक का कहर,5 की मौत, 15 घायल- भाजपाइयों और पुलिस में हाथापाई
रात करीब 12 बजे दिल्ली रोड पर परतापुर की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक जा रहा था। टीपीनगर थाना क्षेत्र के शारदा रोड के सामने उसने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। उसे टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने गति बढ़ा दी और करीब 200 मीटर आगे जा रही मांस से लदी महेंद्र पिकअप को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप डिवाइडर पर पलट गई और मांस सड़क पर बिखर गया। लोगों ने पिकअप को सीधा कर किसी तरह चालक को निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई। यहां भी टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। इसके बाद बागपत रोड स्थित फुटबाल चौक पर एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि वहां ट्रक चालक और डिवाइडर पर सो रहे दो लोगों की मौत हो गई।
इस घटना के बाद भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा समर्थकों संग मौके पर पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसको लेकर उनके समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस ने ट्रक को डिवाइडर से हटाया। इस दौरान भारी जाम लग गया। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है घटना में 10 लोग घायल हुए हैं जिला प्रशासन ने मृतक आश्रितों को 5-5 तथा घायलों को दो - दो लाख मुआवजे की घोषणा की है मृतकों में चार की पहचान नहीं हो पाई है जब की पांचवी की शिनाख्त अरुण निवासी माधवपुर मेरठ के रूप में हुई है पटना से दिल्ली रोड पर घंटों भीषण जाम लगा रहा।
Next Story