×

देखो-देखो पाकिस्तानी जासूस और मेरठ वालों ने दबोच लिया, जानें फिर क्या हुआ

गंगानगर थाना क्षेत्र के उल्देपुर गांव में गुरुवार (13 अप्रैल) को संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति घूम रहा था। जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो लोग उस व्यक्ति पर टूट पड़े। पाकिस्तानी जासूस बताते हुए उस व्यक्ति को दबोच लिया। पुलिस को इस बात की भनक पड़ते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।पुलिस ने व्यक्ति को थाने ले जाकर पूछताछ की है।

priyankajoshi
Published on: 13 April 2017 3:50 PM IST
देखो-देखो पाकिस्तानी जासूस और मेरठ वालों ने दबोच लिया, जानें फिर क्या हुआ
X

मेरठ : गंगानगर थाना क्षेत्र के उल्देपुर गांव में गुरुवार (13 अप्रैल) को संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति घूम रहा था। जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो लोग उस व्यक्ति पर टूट पड़े। पाकिस्तानी जासूस बताते हुए उस व्यक्ति को दबोच लिया। पुलिस को इस बात की भनक पड़ते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

पुलिस ने व्यक्ति को थाने ले जाकर पूछताछ की।

क्या है मामला?

-गुरुवार को उल्देपुर के जंगल में लोगों को करीब 40 वर्षीय व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया।

-लोगों ने उस व्यक्ति के साथ पूछताछ शुरू कर दी।

-डायल-100 को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

-पुलिस उस व्यक्ति को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर थाने में ले आई।

व्यक्ति से की पूछताछ

पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसकी भाषा समझ में नहीं आई।तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक पर्ची बरामद हुई है। जिसमें सिर्फ एक मोबाईल नंबर लिखा था। पुलिस ने उस नंबर पर कॉल की तो वह ​पश्चिम बंगाल के गरबता थाना मिदनापुर इलाके का बताया गया है। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह उस व्यक्ति का पड़ोसी है। व्यक्ति का नाम रूबियो मंदोल पुत्र काबियो मंदोल है, जो कि मानसिक रोगी है।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में देखें...

क्या बताया पड़ोसी ने?

-पड़ोसी ने बताया कि उनके क्षेत्र से कई लोगों का जत्था अजमेर शरीफ गया था।

-उनके साथ ही रूबियो भी अपने परिवार के साथ गया था।

-पड़ोसी द्वारा दिए गए अन्य फोन नंबर पर काॅल करने पर रूबियो के परिजनों से पुलिस की बात हुुई।

परिवार ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

-परिजनों ने बताया कि वह लोग अजमेर शरीफ जा रहे थे, इसी बीच बुधवार को दिल्ली में वह सब लोग दूसरी बस में सवार हुए, लेकिन रूबियो उनसे बिछड़ गया।

-उन्होंने बताया कि दिल्ली के जामा मस्जिद थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई।

-गंगानगर पुलिस ने जामा मस्जिद थाने में काॅल करके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की पुष्टि भी की।

-संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली से बस में सवार होकर रूबियो मोदीपुरम तक पहुंचा होगा।

-बस चालक ने उसे उल्देपुर मार्ग पर उतार दिया होगा। जिसके बाद वह भटकते हुए गांव में पहुंच गया।

-व्यक्ति के परिजन उसे लेने के लिए दिल्ली से मेरठ के लिए रवाना हो गए हैं।

-फिलहाल व्यक्ति थाने में पुलिस के पास है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story