TRENDING TAGS :
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विवि की परीक्षाओं में पकड़े गए 10 नकलची
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में बीएड और बीए एनईपी तथा अन्य विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं।
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में बीएड और बीए एनईपी तथा अन्य विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के दौरान लगातार नकल करते हुए छात्र-छात्राएं पकड़े जा रहे हैं। कान में ब्लूटुथ, हाथ में स्मार्ट वॉच और पर्चियों के जरिए स्ववित्त पोषित कॉलेजों के छात्र परीक्षा में पास होने की जुगत लगा रहे हैं।
इसी क्रम में आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के अन्तर्गत जारी एनईपी, पीजी सम सेमेस्टर तथा बीबीए, बीसीए आदि विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में औचक निरीक्षण के लिए गठित विशेष उड़ाका दलों के संयोजक प्रोफेसर शिवराज सिंह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के निर्देशन में विशेष सचल दलों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। विवि प्रवक्ता के अनुसार विशेष उड़ाका दल नं. एक के सदस्यों डॉ. विनय कुमार, डॉ रेणु देवी, डॉ. रोहिताश तोमर द्वारा गाजियाबाद व मेरठ जिलों के एम.एम. कॉलेज मोदीनगर, जी.डी.जी. कॉलेज मोदीनगर, एच.एल.एम. कॉलेज गाज़ियाबाद, आई.एम.आर. इंस्टीट्यूट गाज़ियाबाद, आई.पी.एस. इकला रोड़ डासना गाज़ियाबाद, आई.ए.एम.टेक. गाजियाबाद, विद्या इन्स्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टीचिंग, बागपत रोड़ बाईपास, मेरठ आदि संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एचएलएम कॉलेज, बसंतपुर सैंथली, गाजियाबाद में 07, आईएमआर, दुहाई, गाजियाबाद में 01 तथा आईपीएस, इकला रोड़, गाज़ियाबाद में 02 परिक्षार्थियों के पास नकल सामग्री प्राप्त हुई। सभी परीक्षार्थियों के यूएफएम केस दर्ज कर विश्वविद्यालय को प्रेषित किए गए। एचएलएम कॉलेज, बसंतपुर सैंथली, गाजियाबाद के दो परीक्षा कक्षों में कैमरे लगे हुए नहीं पाए गए। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्ववित्तपोषित संस्थानों में 24 परीक्षार्थियों को स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, इयरपोड्स आदि प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स लाने पर भविष्य में कड़ी कार्यवाही के लिए चेतावनी दी गई। जिन स्ववित्तपोषित संस्थानों में परीक्षा संबंधी त्रुटियां पाई गई, उनको विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार परिक्षाएं संपन्न कराने को कहा गया।