TRENDING TAGS :
Meerut News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बरामद किए खोए हुए 110 मोबाइल तो खिल उठे लोगों के चेहरे
Meerut News: बरामद किए गए मोबाइल फोन में वीवो कम्पनी के 19 , ओपो कम्पनी के 21, रियलमी कम्पनी के 15, रेडमी कम्पनी के 21, सैमसंग कम्पनी के 14 मोटोरोला कम्पनी 02, वनप्लस कम्पनी के 04 मोबाइल फोन शामिल हैं।
Meerut News: मेरठ पुलिस ने सोमवार को गुमशुदा मोबाइल को लेकर बड़ा खुलासा किया। सर्विलांस सेल ने 110 मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी कीमत 24 लाख रुपये है। इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल की बरामदगी के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर खोये हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिये अभियान चलाया गया था। अभियान के तहत 110 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन मेरठ, अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण मे गुमशुदा मोबाईलों की बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल मेरठ द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप विभिन्न कम्पनियों के कुल 110 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन मेरठ तथा अन्य जनपदों से बरामद किये गये। जिन्हे आज उनके वास्तविक मोबाईल धारकों को प्रदान किया गया।
एसपी सिटी ने बताया कि बरामद किए गए 110 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन की कीमत लगभग 24 लाख रुपए है। बरामद किए गए मोबाइल फोन में वीवो कम्पनी के 19 , ओपो कम्पनी के 21, रियलमी कम्पनी के 15, रेडमी कम्पनी के 21, सैमसंग कम्पनी के 14 मोटोरोला कम्पनी 02, वनप्लस कम्पनी के 04 मोबाइल फोन शामिल हैं। इसके अलावा आईटेल कम्पनी, माईक्रोमेक्स कम्पनी, इनफिनिक्स कम्पनी, आईकू कम्पनी, टेक्नो कम्पनी और पोको कम्पनी के मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं। एसपी सिटी ने बताया कि ये मोबाइल चोरी किए हुए या लूट के नहीं हैं। ये वो मोबाइल हैं, जो कहीं गिर गए थे या गुम हो गए थे। सर्विलांस टीम ने आईईएमआई रन कराकर लोकेशन ट्रेस कर ऐसे 110 मोबाइल बरामद किए हैं। गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी कहा जा रहा है। इन मोबाइल से कोई क्राइम नहीं हुआ है। अपने खोये हुए मोबाईल फोन को प्राप्त कर नागरिकों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ, पुलिस अधीक्षक अपराध व सर्विलांस सेल मेरठ की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।