×

Meerut News: मेरठ के रोजगार मेले में 111 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार, चेहरे खिले

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । रोजगार मेले में 8 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 29 Jan 2024 10:20 PM IST
111 candidates got employment in the employment fair of Meerut, faces were bright
X

मेरठ के रोजगार मेले में 111 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार, चेहरे खिले: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । यह मेला उप्र कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0) के अन्तर्गत आज बी0पी0 इण्टर कालेज, भराला, विकास खण्ड-दौराला, मेरठ में विकास खण्ड स्तरीय आयोजित किया गया।

बता दें कि रोजगार मेले में 8 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। इन कम्पनियों ने सेल्स एग्जीक्यूटीव, जीओ पॉइन्ट मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्यूरेंस/बैंकिग सेक्टर, मशीन ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, ट्रेनी ऑपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां अधिसूचित की थीं। कम्पनियों द्वारा न्यूनतम 10000 रू0 और अधिकतम 20000 रू0 मासिक वेतन ऑफर किया गया। रोजगार मेले में 155 अभ्यर्थियों में, जोकि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 111 अभ्यर्थियों का कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त चयन किया गया।

रोजगार मेले का आयोजन का उद्धाटन पूर्व राज्य मंत्री सुनील भराला द्वारा किया गया

कार्यक्रम का उद्धाटन पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सुनील भराला द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला ने युवाओं को प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भरता के लिए सतत् प्रयासरत रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि रोजगार आपके द्वार रोजगार मेले के माध्यम से एक अच्छा प्रयास है। अब रोजगार के अनेक अवसर हैं युवाओं को इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए। युवाओं का आहवान करते हुए भराला ने कहा कि आपको लाभार्थी प्रकार योजनाओ की जानकारी लेकर उसे औरों को भी बताना चाहिए। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पूर्व राज्य मंत्री द्वारा चयनित 111 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 14 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किये।

कार्यक्रम का संयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एवं उप्र कौशल विकास मिशन की जनपदीय इकाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक शशिभूषण उपाध्याय तथा जयभगवान ने सभी प्रतिभागी युवाओं की कैरियर कांउसलिंग की। सहायक निदेशक सेवायोजन शशिभूषण उपाध्याय ने विभागों की नीतियों पर भी प्रकाश डाला।

कालेज के उपप्रधानाचार्य दिनेश द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी व अन्य जनपदीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में राजीव सपरा, सुदर्शन, ईश्वर, विनय गौतम, सुधीर कुमार, संदीप कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आगामी विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 31 जनवरी, 2024 को एस0एस0एस0एस0 पी0जी0 कॉलेज रासना, विकास खण्ड- रोहटा, मेरठ में किया जायेगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story