×

Meerut News: कैंपस प्लेसमेंट में SCRIET के 19 विद्यार्थियों का चयन, कुलपति ने दी बधाई

Meerut News: कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अनुज कुमार व पीयूष बत्रा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Sushil Kumar
Published on: 28 May 2024 6:07 PM IST
meerut news
X

एससीआरआईईटी के 19 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट में चयन (न्यूजट्रैक)

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं को राइनेक्स टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का अवसर उपलब्ध कराया गया था। लगभग 90 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। कंपनी के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं का कई चरणों में साक्षात्कार लिया। जिसमें मंगलवार को घोषित परिणाम के अनुसार संस्थान के विभिन्न ब्रांचों के कुल 19 विद्यार्थियों का इनसाइड सेल्स स्ट्रेटेजिस्ट प्रोफाइल के लिए 3-5.20 लाख रुपए प्रति वर्ष के वेतन पर अंतिम रूप से चयन किया गया।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अनुज कुमार व पीयूष बत्रा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय प्रवक्ता के अनुसार सर छोटू राम इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना 2002 में उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुई थी। यह संस्थान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ का एक घटक हिस्सा है।

यह कॉलेज स्नातक स्तर पर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक) और बी.टेक लेटरल एंट्री के साथ-साथ स्नातकोत्तर स्तर पर एमबीए और एमसीए की पढ़ाई कराता है। सर छोटू राम इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एससीआरआईईटी) में प्रवेश डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूपीटीएसी काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है। हालाँकि, यदि उम्मीदवार सभी आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो वे सीधे प्रवेश भी ले सकते हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story