×

Meerut News: 26 जनवरी को सीसीएस यूनिवर्सिटी के 2 एनसीसी कैडेट्स राजपथ पर करेंगे मार्च

Meerut News: मेरठ के 2 एनसीसी कैडेट्स एसयू अमर सिंह तोमर और यूओ वंश शर्मा का चयन गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के लिए हुआ है। यह जानकारी आज विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने दी।

Sushil Kumar
Published on: 24 Jan 2025 8:00 PM IST
Meerut News- 2 NCC cadets of CCS University will march on Rajpath on 26 January
X

 Meerut News- 2 NCC cadets of CCS University will march on Rajpath on 26 January (  Pic- Social-Media)

Meerut News: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ के 2 एनसीसी कैडेट्स एसयू अमर सिंह तोमर और यूओ वंश शर्मा का चयन गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के लिए हुआ है। यह जानकारी आज विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इन कैडेट्स ने कठोर चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करते हुए पिछले 4 महीनों से दिल्ली में शिविर में अभ्यास किया।

राजपथ पर मार्च और विशिष्ट अनुभव

दोनों कैडेट्स को 26 जनवरी के अवसर पर राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में मार्च करने का गौरव प्राप्त होगा। दिल्ली में आयोजित शिविर के दौरान, उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नौसेना और सेना प्रमुखों के निवासों का दौरा किया और एयर फोर्स म्यूजियम, इंडिया गेट सहित दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।

रक्षा बलों में सेवा का सपना

एक इंटरव्यू में, अमर सिंह तोमर और वंश शर्मा ने कहा कि उनका सपना है कि वे भारतीय रक्षा बलों में अधिकारी के रूप में सेवा दें। दोनों कैडेट्स 71 यूपी बीएन एनसीसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनके चयन ने विश्वविद्यालय, परिवार और गुरुओं को गर्व से भर दिया है।

कुलपति और अन्य अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से इन कैडेट्स के चयन पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर भूपेंद्र राणा, और एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. अनिल कुमार यादव ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story