×

Meerut News: 25 हजार का इनामी बदमाश यासीन मुठभेड़ में गिरफ्तार, 12 साल से था फरार

Meerut News: थाना खरखौदा पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश यासीन को गिरफ्तार कर लिया।

Sushil Kumar
Published on: 7 April 2025 11:09 PM IST
Meerut News: 25 हजार का इनामी बदमाश यासीन मुठभेड़ में गिरफ्तार, 12 साल से था फरार
X

Meerut News: थाना खरखौदा पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश यासीन को गिरफ्तार कर लिया। यासीन बीते 12 वर्षों से फरार था और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

गांव बहरानपुर में हुई मुठभेड़

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने सोमवार रात मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त यासीन ग्राम बहरानपुर के पास आम के बाग में छिपा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद उसे धर दबोचा। यासीन के पास से एक 315 बोर तमंचा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद हुए।

लूट और चोरी की कई वारदातों में रहा शामिल

यासीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम नानू, थाना सरधना, मेरठ मूलतः एक शातिर अपराधी है। वर्ष 2012 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पाइप फैक्ट्री में लाखों की चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे जुलाई 2012 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वह फरार हो गया था।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

यासीन पर थाना खरखौदा में दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, डकैती, लूट, अवैध असलहा रखना और गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं। सर्विलांस प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि, “यासीन की गिरफ्तारी काफी समय से चुनौती बनी हुई थी। लगातार प्रयासों के बाद उसे दबोचने में सफलता मिली है।” पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त यासीन को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी खरखौदा भेजा गया है। उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story