×

Meerut News: 26 जनवरी पर अचूक सुरक्षा व्यवस्था, डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने दिए निर्देश

Meerut News: डीआईजी ने हल्की छोटी उडान वाले ड्रोन पर सतर्क दृष्टि रखे जाने, जनपदों व रेंज की सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग कराये जाने के निर्देश दिए है।

Sushil Kumar
Published on: 25 Jan 2025 3:50 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Photo Social Media)

Meerut News: डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने गणतंत्र दिवस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। डीआईजी ने हल्की छोटी उडान वाले ड्रोन पर सतर्क दृष्टि रखे जाने, जनपदों व रेंज की सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग कराये जाने के निर्देश दिए है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों और होने वाले आयोजनों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी द्वारा परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों को गणतंत्र दिवस के परिपेक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी दिये गये दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार होटल, ढाबा, सराय, प्रमुख अधिष्ठानों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, सार्वजानिक पार्किंग स्थल आदि को सघनता से दिन व रात्रि मे चैक किया जाए चैकिंग के दौरान डॉग स्क्वायड एवं AS Check टीम की मदद लिये जाने के अलावा सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मॉल, धार्मिक स्थल आदि की दिन व रात्रि में समय-समय पर डॉग स्क्वायड एवं AS Check टीम की मदद से चैकिंग की जाए।

निर्देशों में कहा गया है कि जनपदों के मुख्य मार्गो/ बाजारों में, मोटर साईकिल से स्टंट करने वाले उपद्रवी तत्वों पर सतर्क दृष्टि रख कार्यवाही की जाए साथ ही जनपदों मे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो के दौरान समुचित पुलिस प्रबन्ध कर लिये जाए एवं यातायात व्यवस्था सुचारु रखी जाए।

निर्देशों में हल्की छोटी उडान वाले ड्रोन पर सतर्क दृष्टि रखे जाने व जनपदों व रेंज की सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग करायी जाए।स्थाई/ अस्थाई चैक पोस्ट लगाकर वाहनों की आकस्मिक चैकिंग करायी जाए । डीआईजी द्वारा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु चारों जनपद प्रभारियों को आदेशित किया गया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story