×

Meerut Job Fair: रोजगार मेले में 44 युवाओं को मिली नौकरी

Meerut News: युवाओं में कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के अलावा अन्य ग्रामीण युवा शामिल थे। इनमें से 44 युवा साक्षात्कार के बाद रोजगार पाने में सफल रहे।

Sushil Kumar
Published on: 5 March 2024 7:56 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Pic:Newstrack)

Meerut News: मेरठ में आयोजित विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले में 142 युवा पहुंचे। इन युवाओं में कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के अलावा अन्य ग्रामीण युवा शामिल थे। इनमें से 44 युवा साक्षात्कार के बाद रोजगार पाने में सफल रहे। इन अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया। रोजगार मेले में आठ निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। इन कम्पनियों ने सेल्स एग्जीक्यूटीव, जीओ पॉइन्ट मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्यूरेंस/बैंकिग सेक्टर, मशीन ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, ट्रेनी ऑपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां अधिसूचित की थीं।

44 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0) के अन्तर्गत आज उमालोक निजी आई0टी0आई0, माछरा, मेरठ विकास खण्ड-माछरा, मेरठ में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। कम्पनियों द्वारा न्यूनतम 8000 रू0 और अधिकतम 20000 रू0 मासिक वेतन ऑफर किया गया। रोजगार मेले में 142 अभ्यर्थियों में, जो कि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया, जिसके सापेक्ष 44 अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में ब्लॉक प्रमुख, विकास खण्ड-माछरा, सी0पी0 अग्रवाल, नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत मेरठ तथा प्रदीप कुमार, प्रधानाचार्य उमालोक निजी आई0टी0आई0 माछरा मेरठ द्वारा चयनित छात्र/छात्राओ का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाए दी तथा चयनित 44 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम का संयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की जनपदीय इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में अश्वनी कुमार, कुल्दीप सिह, ईश्वर चन्द्र सागर, मोहित कुमार, अंकज कुमार, सुधीर कुमार डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story