×

Meerut News: मेरठ परिक्षेत्र में लंबित विवेचनाओं के निस्तारण अभियान में 832 लंबित विवेचनाएं माह जनवरी में निस्तारित

Meerut News: मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ पर परिक्षेत्र के अधीन सभी जनपदो के सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गयी ।

Sushil Kumar
Published on: 2 Feb 2025 3:07 PM IST
Meerut News
X

 Meerut News ( Pic- Social- Media)

Meerut News: फरवरी ‌डीआईजी कलानिधि नैधानी, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ पर परिक्षेत्र के अधीन सभी जनपदो के सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गयी ।जनवरी माह की मासिक प्रगति समीक्षा से पाया गया कि लंबित विवेचनाओं में से जनपद मेरठ में 427, जनपद बुलंदशहर में 193, जनपद बागपत में 79 एवं जनपद हापुड़ में 133 विवचनाओं का निस्तारण किया गया है।

डीआईजी रेंज मेरठ द्वारा परिक्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह अपने-अपने सर्किलों में लंबित विवेचनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करे। इसके साथ ही निर्देश दिए गए कि अभियान को जारी रखते हुए अधिक से अधिक लंबित विवेचनाओं का सफल व गुणवत्तापरक निस्तारण करा लिया जाए, प्रत्येक 15 दिवस में पाक्षिक समीक्षा की जाएगी।

जनपद बागपत में जघन्य अपराधों की लम्बित विवेचना और वांछित अपराधियों एवं गैंगस्टर अधिनियम के वांछित अपराधियों में वृद्धि तथा नगर सर्किल की विवेचनाओं में वृद्धि परिलक्षित हुई है। इसी प्रकार जनपद बुलन्दशहर के नगर व डिबाई सर्किल की विवेचनाओं में वृद्धि होना पाया गया है। डीआईजी द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर बागपत तथा बुलन्दशहर नगर व डिबाई को विवेचनाओ का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए सचेत किया।

इसके साथ ही विवेचना निस्तारण अभियान में सर्किल सरधना जनपद मेरठ, सर्किल सिकंद्राबाद जनपद बुलन्दशहर तथा सर्किल पिलखुवा जनपद हापुड द्वारा माह जनवरी में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया गया है।डीआइजी रेंज मेरठ ने कहा कि विवेचनाओं के समयबद्ध गुणवत्तापरक निस्तारण से जहां एक ओर जनता को समय से न्याय मिलता है, वहीं पुलिस के विरूद्ध आने वाली शिकायतों में भी कमी आती है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story